10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा भरोसे रात में शहर की सुरक्षा व्यवस्था

देवघर: हालिया दिनों में बाबा नगरी में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. नगर थाना क्षेत्र में लगातार दो युवकों की हत्या कर दी गयी. पहली मई को आजाद परिहस्त को अवंतिका गली के समीप हत्यारों ने चाकू से गोद-गोद कर मार डाला था. वहीं 27 मई को दिनदहाड़े बाबा मंदिर के पश्चिमी गेट के समीप […]

देवघर: हालिया दिनों में बाबा नगरी में अपराध का ग्राफ बढ़ा है. नगर थाना क्षेत्र में लगातार दो युवकों की हत्या कर दी गयी. पहली मई को आजाद परिहस्त को अवंतिका गली के समीप हत्यारों ने चाकू से गोद-गोद कर मार डाला था.

वहीं 27 मई को दिनदहाड़े बाबा मंदिर के पश्चिमी गेट के समीप बाबा पेड़ा दुकान के सामने चंदन मठपति की गोली मार कर हत्या की गयी थी. वहीं शहर में दिनदहाड़े बाइक चोरी हो रही है. इधर गृह चोरी भी शुरू हो गयी है. बावजूद शहर में पुलिसिंग ध्वस्त है. रात की बात तो छोड़ दें कभी-कभार दिन में एक-दो पुलिस के जवान बाइक से घूमते जरूर नजर आते हैं. किंतु थाने की गश्ती गाड़ी कहीं नहीं दिखती है. ऐसे में कैसे देवनगरी अपराध मुक्त हो सकता है. इसी मद्देनजर सोमवार रात साढ़े 11 बजे से एक बजे तक प्रभात खबर की टीम ने शहर के छह प्रमुख चौराहों का जायज लिया.

दृश्य-1: बैजनाथपुर चौक

रात के 11:30 बजे छयाकार के साथ प्रभात टीम पहुंची बैजनाथपुर चौक. बिजली कटी थी. कूप अंधेरा छाया था. सिर्फ एक पेट्रोल पंप खुला था. वहीं सड़क पर ट्रक सहित अन्य गाड़ियां आ-जा रही थी. किंतु सुरक्षा में कहीं कोई जवान तक नहीं थे.

दृश्य-2: शिवगंगा के समीप

11:45 बजे शिक्षा सभा चौक होकर प्रभात खबर टीम शिवगंगा का चक्कर लगाते संस्कृत पुस्तकालय के समीप तक पहुंची. रास्ते में न कोई गश्ती दल मिली और न ही कोई सुरक्षा जवान. बता दें कि राज्य का सबसे बड़ा स्ट्रैंथ वाला थाना वहां से महज दो-ढाई सौ गज की दूरी पर है. बावजूद कोई सुरक्षा बंदोबस्त नहीं था.

दृश्य-3: आजाद चौक

11:55 बजे टीम मारवाड़ी कांवर संघ, मेघलाल पुरी लेन होकर आजाद चौक पहुंची. बाजार में भी अंधेरा था. कई दुकानदार दुकान बढ़ा रहे थे. एक पराठा दुकान खुला था. कुछ लोग भी आवागमन कर रहे थे. यहां भी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. बता दें कि इसी आजाद चौक पर कुछ महीने पूर्व रात्रि में ऑटो वालों से छिनतई भी हो चुकी है.

दृश्य-4: हृदय स्थल टावर चौक

रात 12:05 बजे टीम टावर चौक पहुंची. यहां भी कोई सुरक्षा नहीं थी, न ही गश्ती दल. कुछ युवा साइकिल खड़ी कर मस्ती में झूम रहे थे. वहीं हिलते-डुलते कई बाइक सवार सिगरेट का धुआं उड़ा रहे थे.

दृश्य-5: वीआइपी चौक

12:20 बजे टीम वीआइपी चौक पहुंची. आधे दर्जन युवा कुंवर सिंह प्रतिमा स्थल के नीचे बैठे थे.

दृश्य-6: सत्संग चौक

देर रात 12:30 बजे एसपी आवास होकर सत्संग चौक पहुंचे. चौक पर महावीर मंदिर के पास कई यात्री ऑटो के इंतजर में थे. यहां भी कोई सुरक्षा नहीं थी. करीब 12:50 में पुराना मीना बाजार फव्वारा चौक में टीम रुकी. यहां भी वही हाल दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें