25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कछुआ गति से हो रहा पावर ग्रिड निर्माण

सारवां: सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के लोगों को बिजली के अभाव में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 2008 में प्रखंड क्षेत्र के लोगों की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व क्षेत्र के विधायक हरिनारायण राय की पहल पर सोनारायठाढ़ी में पावर स्टेशन का शिलान्यास किया गया था़. भूमि के हस्तांतरण के अभाव में मामला […]

सारवां: सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के लोगों को बिजली के अभाव में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 2008 में प्रखंड क्षेत्र के लोगों की मांग पर तत्कालीन मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व क्षेत्र के विधायक हरिनारायण राय की पहल पर सोनारायठाढ़ी में पावर स्टेशन का शिलान्यास किया गया था़. भूमि के हस्तांतरण के अभाव में मामला फंस जाने के कारण योजना अधर में लटका पड़ा था. 12 दिसंबर 2013 को सीएम हेमंत सोरेन द्वारा सोनाराठाढ़ी में योजना स्थल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रिड निर्माण में तेजी लाने का निर्देश एइ को दिया था. विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के पूर्व सारवां से सोनारायठाढ़ी तक 33 हजार वोल्ट तार बिछाने के लिए खंभा गाड़ दिया गया था. चुनाव के बाद पुन: काम कछुआ गति से हो रहा है.

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

जिला परिषद सदस्य द्रोपदी देवी ने कहा सोनारायठाढ़ी क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बिजली है़ ग्रिड स्टेशन निर्माण कार्य तेजी से हो ताकि यहां के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल सक़े

सांसद प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने कहा कि ग्रिड स्टेशन का निर्माण शीघ्र पूरा हो. ताकि, सोनारायठाढ़ी के लोगों को बिजली की समस्या से जूझना न पड़़े

भाजपा मंडल कमेटी के रामनारायण राय ने कहा कि ग्रिड स्टेशन निर्माण कार्य अविलंब पूरा हो.

छात्रों एवं व्यवसायियों ने रखी बात

सुनील कुमार, राजेश साह, रामनारायण राय, मनोज सेन गुप्ता, विक्की कुमार, राहुल कुमार, जयराम कुमार, संतोष कुमार, श्याम कुमार, राजू , सिराजुल, मदन राय, मुख्तार चौधरी, एजाउल, निशिकांत, अनिल साह, सुनील साह, राजेश रजक, बलराम, आदि ने कहा बिजली की परेशानी से पठन पाठन के साथ व्यवसाय में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिस कारण डीजल जेनेरेटर का सहारा लेना पड़ पड़ता हे. किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें