गया: प्रभात खबर कार्यालय में कार्यरत ललन कुमार सिंह के एटीएम कार्ड से एक युवक ने गया स्टेशन रोड स्थित आइसीआइसीआइ बैंक की एटीएम से सोमवार को 13,300 रुपये की निकासी कर ली. श्री सिंह को इस धोखाधड़ी की जानकारी तब हुई, जब उनके सेल फोन पर रुपयों की निकासी से संबंधित मैसेज आया.
घटना की जानकारी पाते ही सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व कोतवाली थाने की पुलिस स्टेशन रोड पहुंची और मामले की छानबीन की. इस मामले में ललन कुमार सिंह ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री सिंह ने बताया कि वह पटना से गया स्थित प्रभात खबर कार्यालय आये थे. इसी दौरान अपने सहयोगी सुनील कुमार को अपना एटीएम कार्ड देकर एक हजार रुपयों की निकासी करने के लिए भेजा.
स्टेशन रोड के शनि मंदिर के सामने स्थित एसबीआइ एटीएम से रुपयों की निकासी कर रहे सुनील कुमार को एक युवक ने धोखा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया. सुनील रुपयों की निकासी कर वहां से निकल गये. ललन कुमार ने बताया कि जब निकासी का मैसेज आया, तो सुनील से संपर्क किया. सुनील ने बताया कि उसने सिर्फ एक हजार रुपये निकाले हैं. लेकिन, उनके खाते से 13,300 रुपये निकाले गये थे. सुनील ने जब एटीएम कार्ड लौटाया तो देखा वह कार्ड उनका नहीं था. उन्हें समझते देर नहीं लगी कि किसी ने सुनील को धोखा देकर एटीएम कार्ड बदल लिया है. इधर, सुनील ने बताया कि एटीएम परिसर में कोई गार्ड नहीं था. एक ही कमरे में दो एटीएम लगे हैं. रुपयों की निकासी करने में थोड़ी देर लग रही थी. इसी दौरान अंदर खड़े युवक ने धोखे से कार्ड बदल लिया.