चक्रधरपुर : जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में एमसीए संकाय की द्वितीय सेमेस्टर परीक्षा का केंद्र महिला कॉलेज चाईबासा बनाये जाने के विरोध में छात्रों ने कॉलेज के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया. छात्रों ने सोमवार की सुबह 10 से 11 बजे तक धरना प्रदर्शन किया.
इस दौरान अनुमंडल कार्यालय से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी नित्यानंद शर्मा को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त कर विद्यार्थियों से वार्ता करने के लिए कॉलेज भेजा गया. श्री शर्मा ने छात्रों को समझाया, पर वे नहीं माने.
प्राचार्य ने वीसी से की बात
इसके बाद प्रभारी प्राचार्य प्रो नागेश्वर प्रधान ने कोल्हान विश्वविद्यालय के वीसी आरपीपी सिंह से दूरभाष पर बात की. इस पर वीसी ने चक्रधरपुर के मधुसूदन स्कूल या आरपीएस इंटर कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाने का निर्देश दिया. यह जानकारी प्राचार्य ने विद्यार्थियों को दी. इस पर छात्रों ने वीसी द्वारा चक्रधरपुर में ही परीक्षा केंद्र बनाये जाने की बात को लिखित रूप में देने की मांग की. काफी देर तक कॉलेज परिसर में हंगामा होता रहा. इसके बाद प्राचार्य श्री प्रधान ने लिखित रूप से विद्यार्थियों को पत्र दिया. इसके बाद छात्र धरने से हट गये.
ज्ञात हो कि 11 जून से एमसीए संकाय की द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी. धरना प्रदर्शन में एमसीए के विद्यार्थी राहुल गुप्ता, सिद्धार्थ मोदक, शिव शंकर दयाल, राकेश रंजन, दीपू सिंह, आलोक शर्मा, नमीता प्रधान, सरोज महतो, दीप्ति कुमारी, प्रशांत शर्मा, फरहा परवीन, विरेंद्र गोप, जगबंधु, दीपा चंद्रा, विंदिया कुमारी आदि शामिल थे.