जिला पशुपालन पदाधिकारी तरण सिंह ने कहा
सिमडेगा : बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभागार में स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में आयोजित छह दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ तरण सिंह उपस्थित थे. प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन श्री सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बकरी पालन एक अच्छा व्यवसाय है.
बकरी पालन कर स्वावलंबी बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस कार्य को घर में ही रह कर किया जा सकता है. जिसे महिला-पुरुष दोनों कर सकते हैं. डॉ सिंह ने कहा कि छह दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में जो भी जानकारी दी जायेगी, उसे प्राप्त कर बकरी पालन के क्षेत्र में आगे बढ़ें. प्रशिक्षण को बेकार नहीं जाने दें, बल्कि इस धरातल पर उतारें.
उन्होंने यह भी कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिये बैंकों द्वारा भी सहायता प्रदान की जाती है. बैंक से सहायता लेकर व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक जोलजस कुजूर ने किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामुएल मुंडू, विलकस केरकेट्टा, रूही डुंगडुंग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.