10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के खिलाफ गुस्सा, इसरी-डुमरी बंद

डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशनाटुंडा में ग्यारह दिन पूर्व एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस की उदासीनता के खिलाफ सोमवार को इसरी-डुमरी बंद का व्यापक असर देखा गया. युवती हत्याकांड संघर्ष मोरचा के बैनर तले आहूत बंद स्वत: स्फूर्त था. डुमरी व इसरी बाजार में सभी दुकानें […]

डुमरी : निमियाघाट थाना क्षेत्र के रोशनाटुंडा में ग्यारह दिन पूर्व एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के मामले में पुलिस की उदासीनता के खिलाफ सोमवार को इसरी-डुमरी बंद का व्यापक असर देखा गया. युवती हत्याकांड संघर्ष मोरचा के बैनर तले आहूत बंद स्वत: स्फूर्त था. डुमरी व इसरी बाजार में सभी दुकानें व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में ताला लटका रहा. कई बैंक भी बंद रहे.

हालांकि बंद समर्थक झाविमो केंद्रीय समिति सदस्य प्रदीप कुमार साहू, प्रखंड प्रमुख भोला साव, जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल, श्याम सुंदर राम आदि के नेतृत्व में सुबह से ही लोग सड़क पर उतर गये थे. बंद समर्थकों का जत्था बाइक पर सवार होकर डुमरी और इसरी बाजार के मुख्य मार्गो पर नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में घूमा. इस दौरान बंद समर्थक युवती की मौत को हत्या का मामला बताते हुए दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी देने, निमियाघाट थाना प्रभारी को बरखास्त करने आदि की मांग कर रहे थे.

इधर, इसरी बाजार चौक पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए झाविमो नेता प्रदीप कुमार साहू ने कहा कि 22 मई की देर रात रोशनाटुंडा निवासी युवती की हत्या के मामले में पुलिस गंभीर नहीं है. पुलिस की कार्यशैली से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. यही कारण है कि बंद पूरी तरह सफल रहा. यदि पुलिस तीन दिनों के अंदर हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करती है और मेडिकल बोर्ड का गठन कर शव का फिर से पोस्टमार्टम नहीं किया जाता है, तो जीटी रोड अनिश्चितकाल के लिए जाम कर दिया जायेगा. मोरचा ने केवल बाजार बंद का आह्वान किया था, इसलिए सड़क यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा. लेकिन बाजार व बैंक बंद रहने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानी हुई.

पुलिस महानिदेशक के नाम सौंपा पांच सूत्री मांग पत्र

युवती हत्याकांड संघर्ष मोरचा के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को पुलिस महानिदेशक के नाम पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डुमरी के अनुमंडलाधिकारी पवन कुमार मंडल को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि निमियाघाट थाना प्रभारी ने मृतका के पिता से अपने अनुसार आवेदन लिखा कर दस्तखत करा लिया है. मृतका से दुष्कर्म के मामले में पुलिस जांच नहीं कर रही है.

ज्ञापन में निमियाघाट थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने, मृतका के परिजनों द्वारा बताये गये लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने, मेडिकल बोर्ड गठित कर दो दिनों के भीतर शव का फिर से पोस्टमॉर्टम कराने, मृतका के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने व इस मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की गयी है. शिष्टमंडल में प्रमुख भोला साव, प्रदीप कुमार साहू, श्याम सुंदर राम, अमिताभ जायसवाल आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें