17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक रुपये किलो मिलेगा चावल

अतिरिक्त ग्रामीण बीपीएल योजना के तहत 12308 लाभुकों को गोपी कृष्ण कुंवर लोहरदगा : जिले के 12308 लाभुकों को अतिरिक्त ग्रामीण बीपीएल योजना के अंतर्गत एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रति लाभुक 12 किलोग्राम चावल मिलेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए अप्रैल 14 से जून 14 तक 1476.96 क्विंटल चावल […]

अतिरिक्त ग्रामीण बीपीएल योजना के तहत 12308 लाभुकों को

गोपी कृष्ण कुंवर

लोहरदगा : जिले के 12308 लाभुकों को अतिरिक्त ग्रामीण बीपीएल योजना के अंतर्गत एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्रति लाभुक 12 किलोग्राम चावल मिलेगा. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि इसके लिए अप्रैल 14 से जून 14 तक 1476.96 क्विंटल चावल का आवंटन प्राप्त हो गया है. लाभुक संबंधित राशन दुकान से एक रुपये प्रति किलो की दर से प्रतिमाह 12 किलोग्राम चावल ले सकते हैं.

लोहरदगा जिला में जनवितरण प्रणाली की 349 दुकाने हैं इनमें सामान्य श्रेणी के 66, अनुसूचित जाति के 03, अनुसूचित जनजाति के 37, महिला के 10, अल्पसंख्यकों के 27 एवं महिला स्वयं सहायता समूह के 206 जन वितरण प्रणाली की दुकाने हैं. लोहरदगा जिला में बीपीएल योजना के लाभुकों की संख्या 18755 है. इसमें 6564.25 क्विंटल खाद्यान्न प्राप्त होता है. इसी तरह अंत्योदय योजना के लाभुकों की संख्या 14037 है, इसमें 4912.95 क्विंटल मासिक खाद्यान्न प्राप्त होता है.

इसके तहत प्रति लाभुक 35 किलोग्राम अनाज एक रुपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध होता है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी उषा मुंडू ने बताया कि एपीएल योजना के अंतर्गत लाभुकों की संख्या 25628 है. इन्हें 1922.10 गेहूं एवं 1922.10 क्विंटल चावल का आवंटन प्राप्त होता है. प्रत्येक लाभुक को साढ़े सात किलो चावल 9 रुपये 21 पैसे प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध कराया जाता है, जबकि गेहूं का आवंटन प्राप्त नहीं होता है. अन्नपूर्णा अन्न योजना के अंतर्गत 664 लाभुक पंजीकृत हैं. इन्हें मुफ्त में 9.91 किलो ग्राम अनाज उपलब्ध कराया जाता ह.ै लेकिन दुखद बात यह है कि अन्नपूर्णा अन्न योजना के लाभुकों को इस वित्तीय वर्ष 2014-15 में आवंटन प्राप्त ही नहीं हुआ है. जिले में केरोसिन के दो थोक विक्रेता हैं. इनमें लेाहरदगा ट्रेडर्स एवं बाला जी ट्रेडर्स हैं.

जिले में 312 केएल प्रति माह केरोसिन का आवंटन प्राप्त होता है. इसके कार्ड धारियों की संख्या 82275 है. प्रतिमाह 3 लीटर शहरी क्षेत्र के प्रति लाभुक एवं 3.5 लीटर ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारी केरोसिन ले सकते हैं. विभिन्न हाट-बाजारों में 21 ठेला वेंडर द्वारा प्रतिमाह 21 हजार लीटर केरोसिन का वितरण किया जाता है जिसे ग्रामीण 14.36 पैसा प्रति लिटर की दर से ले सकते हैं. विभिन्न संस्थान/छात्रवासों के लिए 800 लीटर करोसिन प्रतिमाह सुरक्षित रखा जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें