22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोड़ सकता है ब्रिटेन यूरोपीय संघ का साथ

जर्मन पत्रिका डेर स्पीगल के मुताबिक़ ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने चेतावनी दी है कि अगर लक्ज़मबर्ग के पूर्व प्रधानमंत्री ज्यौं क्लोद युंकर यूरोपीय संघ के अध्यक्ष बनते हैं तो ब्रिटेन यूरोपीय संघ छोड़ सकता है. पत्रिका में कैमरन को यह कहते हुए रिपोर्ट किया गया है कि नियुक्ति उनकी सरकार को अस्थिर कर सकता […]

जर्मन पत्रिका डेर स्पीगल के मुताबिक़ ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने चेतावनी दी है कि अगर लक्ज़मबर्ग के पूर्व प्रधानमंत्री ज्यौं क्लोद युंकर यूरोपीय संघ के अध्यक्ष बनते हैं तो ब्रिटेन यूरोपीय संघ छोड़ सकता है.

पत्रिका में कैमरन को यह कहते हुए रिपोर्ट किया गया है कि नियुक्ति उनकी सरकार को अस्थिर कर सकता और जो यूरोपीय संघ के सदस्य बने रहने पर जनमत संग्रह की ओर ले जा सकता है.

मई में हुए चुनाव में युंकर की यूरोपीय पीपुल्स पार्टी ने सबसे अधिक संख्या में सीटें जीती है.

यूरोपीय संघ के अस्तित्व पर ख़तरा?

जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल की दक्षिणपंथी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन मध्य दक्षिणपंथी समूह का हिस्सा है. इस समूह ने यूरोपीय संसद के हालिया चुनावों में 751 में से 213 सीटें जीती हैं और मर्केल ने अध्यक्ष पद के लिए युंकर की उम्मीदवारी का समर्थन किया है.

विरोध

डेविड कैमरन और अन्य यूरोपीय नेताओं ने उनकी नियुक्ति का विरोध किया है.

संवाददाताओं का कहना है, कैमरन ने इस हफ़्ते के शुरूआत में यूरोपीय संघ के एक अनौपचारिक बैठक में अपना रूख स्पष्ट कर दिया हैं.

बैठक में उन्होंने यूरोपीय संघ के कार्यकारिणी का प्रभार किसी सुधारवादी के द्वारा संभालने की इच्छा जतायी थी.

डेर स्पीगल के मुताबिक़ ब्रितानी प्रधानमंत्री ने ब्रसेल्स में हुई बैठक के दैरान एंगेला मर्केल को ये चेतावनी दी है.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि अस्थिरता के बारे में प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बारे में पता नहीं है.

लेकिन ब्रूसेल्स से बीबीसी के क्रिस मोरिस का कहना है कि कैमरन द्वारा युंकर का विरोध कोई छुपी हुई बात नहीं रह गई है. हालांकि कैमरन ने बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया है.

संवाददाताओं का कहना है कि ये रिपोर्ट एंगेला मर्केल की युंकर को स्पष्ट समर्थन की धोषणा के एक दिन बाद आया है. जिसने उन्हें मुश्किल स्थिति में ला खड़ा किया है.

जर्मनी की ज़्यादातार राजनीतिक तबकों का मानना है कि युंकर की पार्टी चूँकि चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है इसलिए युंकर को यह पद मिलना चाहिए.

युंकर को यूरोपीय संघ के देशों के वित्तमंत्रियों के समूह का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है. इस समूह को कर्ज से जूझ रहे देशों के लिए सख़्त फ़ैसले लेने थे.

स्वीडन के फ़्रेडरिक रेनफेल्डट और हंगरी के विक्टर ओरबान ने भी युंकर की नियुक्ति का विरोध किया है. पुर्तगाल के जोस मैनुअल बारोसो अभी कमीशन के अध्यक्ष हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें