उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में बुधवार की शाम दो चचेरी बहनें शौच के लिए ही घर के पास के खेत में गई थीं. लेकिन उसके बाद वो कभी नहीं लौटीं. सामूहिक बलात्कार के बाद उनकी हत्या कर दी गई.
यह घटना एक बार फिर यह बताती है कि भारत में शौचालय किस तरह महिलाओं के सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा है. भारत में, खासकर गांवों में, हर घर में अगर आज भी शौचालय नहीं हैं तो इसकी एक नहीं कई वजहें हैं. जानकार बताते हैं कि ग़रीबी और भूमिहीनता इसकी दो बड़ी वजहें हैं.
साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि शौचालय निर्माण के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाएं पूरी ईमानदारी से जमीन पर नहीं उतर पा रही हैं. दूसरी ओर गांवों में परिवारों के लिए शौचालय बनाना अब भी प्राथमिकता में शामिल नहीं हो पाया है.
लेकिन इस सबके बीच शौचालय की कमी से होने वाली परेशानियों और शर्मिंदगी के ख़िलाफ़ देश के अलग-अलग हिस्सों में महिलाएं घर के अंदर ही आवाज़ उठा रही हैं और उनके साहस से न सिर्फ उनकी ज़िंदगी बेहतर हो रही है बल्कि समाज में दूसरे लोगों को भी सीख मिल रही है.
शौचालय नहीं बना तो मांगा तलाक
पिछले महीने बिहार की राजधानी पटना में एक अनूठा मामला सामने आया था. पटना के अदालतगंज इलाके में रहने वाली पार्वती ने महिला हेल्पलाइन में तलाक में मदद के लिए अर्ज़ी दी थी. उन्होंने ससुराल में शौचालय नहीं होने के कारण होने वाली रोज़मर्रा की परेशानियों से तंग आकर ऐसा किया था.
मामला सामने आने पर संस्था सुलभ इंटरनेशनल ने पार्वती के हौसले की तारीफ़ करते हुए दो घोषणाएं की थीं. संस्था ने पार्वती के ससुराल में शौचालय बनाने और उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की थी.
वादा निभाते हुए सुलभ इंटरनेशनल ने 30 मई को तैयार शौचालय पार्वती और उसके ससुराल वालों को सौंपा और 31 मई को पटना में पार्वती को ‘सुलभ स्वच्छता सम्मान’ प्रदान किया. सम्मान के साथ पार्वती को डेढ़ लाख रुपए की नकद राशि भी मिली है.
बीबीसी ने पार्वती सहित ऐसी तीन महिलाओं से बात की जिन्होंने ससुराल में शौचालय के लिए आवाज़ बुलंद की और आज सुलभ के साथ मिलकर शौचालय के प्रति देश भर में जागरुकता फैलाने का काम कर रही हैं.
शादी के बाद अपने सम्मान व सुरक्षा के लिए आवाज बुलंद करने वाली ये तीनों युवा महिलाएं कार्यक्रम में इस तरह सज-धज कर आईं थी जैसे किसी शादी में शरीक हो रही हों. तीनों के गले में लंबा मंगलसूत्र उनके चटखदार रंग की साड़ी के आंचल के ऊपर झूल रहा था.
साथ ही कार्यक्रम में एक ऐसी महिला से भी मुलाकात हुई जिन्होंने सामुदायिक शौचालय निर्माण के लिए अपनी ज़मीन दान कर दी.
‘दुल्हन कैसे दिन में खेत में जाएगी’
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर ज़िले के भैंसाहा गांव में प्रियंका राय की शादी 2012 के अप्रैल में हुई थी. ससुराल में शौचालय नहीं था. ऐसे में ससुराल पहुंचने के पांच-छह दिन बाद ही उन्होंने अपने पति को शौचालय बनाने को कहा.
तब पति ने अपनी बेरोज़गारी का हवाला देते हुए इनकार कर दिया. प्रियंका बताती हैं कि उन्होंने एक महीने तक इंतज़ार किया लेकिन जब शौचालय बनना शुरू नहीं हुआ तो झगड़कर मायके चली आईं.
वह बताती हैं कि उनके कदम से गांव में हल्ला मच गया और फिर मीडिया के माध्यम से बात फैलते हुए सुलभ तक पहुंची. इसके बाद सुलभ की ओर से उनके ससुराल में शौचालय बना.
हालांकि प्रियंका बताती हैं कि उनके मायके में भी शौचालय नहीं था. परेशानी वहां भी थी. घर में पैसे की कमी थी, सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया तो शौचालय नहीं बना. लेकिन ससुराल में दुल्हन के लिए खेत में शैचालय जाना कई तरह की परेशानियां पैदा करता था.
प्रियंका शौचालय के लिए आवाज़ बुलंद करने के बाद आज इसके प्रचार-प्रसार के लिए काम कर रही हैं. आज वे अपने पैरों पर खड़ी हैं और इस बहाने देश-दुनिया घूम रही हैं. उनको हवाई जहाज में उड़ने का भी मौका मिला है जिसके बारे में वे बातचीत के दौरान कई बार बताना नहीं भूलती हैं.
वह आगे बताती हैं कि उनके हौसले ने उन्हें सम्मान दिलाया. जो गांव वाले ससुराल छोड़ने के कारण उनको ताने देते थे वहीं गांव वाले यह कहते हुए आज इज़्ज़त करते हैं कि देखो अब वह दो पैसे कमा रही है.
प्रियंका की सबसे बड़ी ख़्वाहिश यह है कि हर घर में शौचालय हो जिससे किसी को वह सब नहीं झेलना पड़े जो उन्होंने झेला है.
घर बना लेकिन शौचालय नहीं
पार्वती देवी की शादी पटना के बिहटा प्रखंड के सदीशोपुर गांव में हुई है. शादी के वक्त उन्हें भरोसा दिलाया गया था कि ससुराल में शौचालय जल्द ही बन जाएगा. एक साल से ज़्यादा वक्त गुज़र गया लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
इस बीच ससुराल में नया घर बनाने का काम तो शुरू हुआ लेकिन शौचालय बनाने की उनकी बात नहीं मानी गई. इसी बीच एक बार पेट संबंधी बीमारी के कारण उनकी परेशानी बढ़ गई.
दिन में शौचालय जाते वक्त लड़के फ़ब्तियां भी कसते थे. ऐसे में पार्वती ने परेशान होकर ससुराल छोड़ दिया. इसके बाद जो कुछ हुआ उसका ज़िक्र ऊपर है.
फिलहाल पार्वती का वैवाहिक जीवन पटरी पर आ गया है. लेकिन अब वह एक ब्यूटीशियन के तौर पर काम कर अपने पैरों पर खड़ी होना चाहती हैं. इतना ही नहीं वह अधूरी रह गई पढ़ाई पूरी करते हुए आगे और पढ़ना भी चाहती हैं.
साथ ही वह यह भी महसूस करती हैं कि हर लड़की में कोई-न-कोई हुनर होना चाहिए जिससे कि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके.
विद्या बालन के साथ मिला मौका
विद्या बालन शौचालय संबंधी एक जागरूकता अभियान के विज्ञापन में एक डाकघर में एक महिला का परिचय देती हुई बताती है कि देखिए यह हैं प्रियंका भारती, जिन्होंने शौचालय नहीं होने पर ससुराल छोड़ दिया था.
वहीं प्रियंका अपने बारे में बताती हैं कि मायके में कम-से-कम कच्चा शौचालय था लेकिन ससुराल में वह भी नहीं था. साल 2007 में शादी के बाद 2013 में वह गौने के बाद ससुराल पहुंचीं थीं.
ऐसे में रोज़-रोज़ की शर्मिंदगी से बचने के लिए उन्होंने पहले दिन से ही पति से लेकर घर के हर बड़े-बुज़ुर्ग से शौचालय बनाने की बात कही. लेकिन ऐसा नहीं हुआ तो चार दिन बाद ही मायके वालों के साथ लौट गईं.
फिर गांव में बात फैली और मीडिया में बात आई. शुरूआत में मायके वालों ने भी उनके फैसले पर नाराज़गी दिखाई. आज प्रियंका अपने उस हौसले के कारण ही अपने पैरों पर खड़ी हैं.
साथ ही वह बीए भी कर रही हैं. ज्ञान को वह परिवार की सुरक्षा और सम्मान के लिए ज़रूरी मानती हैं.
मोदी सरकार से पक्के शौचालय की आस
उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले के भवानीपुर गांव की रहने वाली मनोरानी यादव ने गांव में सामुदायिक शौचालय बनाने के लिए ज़मीन दान में दी है.
मामला कुछ यूं था कि मंत्री के नेतृत्व में जब अधिकारी गांव में सामुदायिक शौचालय के लिए ज़मीन तलााने आए तो कोई ग्रामीण जमीन देने को तैयार नहीं हुआ, गांव में सरकारी ज़मीन थी नहीं.
ऐसे में अधिकारी गांव से शौचालय निर्माण की योजना वापस ले जाना चाहते थे. यह बात मनोरानी को पता चली तो उन्होंने अपनी ज़मीन देने का फ़ैसला किया. उनके द्वारा दान की गई लगभग चौदह सौ वर्गफीट ज़मीन पर अभी छह सामुदायिक शौचालय बने हैं.
लगभग सौ घर वाले भवानीपुर में बनने वाले ये पहले शौचालय हैं. लेकिन ये प्लाईवुड के बने अस्थायी शौचालय हैं. मोदी सरकार से मनोरानी को आशा है कि वह इन्हें पक्का करा देगी.
ज़मीन के लिए लड़ाई होती है, मुकदमे होते हैं, ऐसे में उन्होंने ज़मीन क्या सोच कर दान दी? इस सवाल के जवाब में वे कहती हैं कि उनके पास न तो ज्ञान है, न ही दौलत जिसके सहारे वह समाज-सेवा कर सकें. ऐसे में उन्हें लगा कि वो शौचालय बनाने के लिए जमीन दान कर ही ही ऐसा कर सकती हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)