7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेक्टर 6 में प्रतिभाओं को मिला प्रोत्साहन

फ्यूचर होम्स के सौजन्य से प्रभात खबर का आयोजन बोकारो : सेक्टर-6 के लोगों के लिए प्रभात खबर फ्यूचर होम्स के सौजन्य से फन और मस्ती की धूम लेकर आया. कार्यक्रम था प्रभात का मुहल्ला इवेंट. आयोजन स्थल था सेक्टर 6 ए स्थित न्यू प्ले ग्राउंड. मंच के माध्यम से एक ओर जहां बच्चों, युवक […]

फ्यूचर होम्स के सौजन्य से प्रभात खबर का आयोजन

बोकारो : सेक्टर-6 के लोगों के लिए प्रभात खबर फ्यूचर होम्स के सौजन्य से फन और मस्ती की धूम लेकर आया. कार्यक्रम था प्रभात का मुहल्ला इवेंट. आयोजन स्थल था सेक्टर 6 ए स्थित न्यू प्ले ग्राउंड. मंच के माध्यम से एक ओर जहां बच्चों, युवक व युवतियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. वहीं, महिलाओं ने कई प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम के दौरान कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभा दिखायी.

म्यूजिकल चेयर में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. प्रतियोगिता में महिला-पुरुष सहित सभी आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. अलग-अलग आयु वर्ग के लोगों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिता आयोजित की गयी. अंत में विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. मुहल्ला इवेंट में म्यूजिकल चेयर, मेहंदी प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, बॉल थ्रो इन बॉस्केट, डांस प्रतियोगिता हुई. इसमें बच्चे, युवा, युवती, महिला, पुरुष सभी शामिल हुए. प्रतियोगिताओं को प्रभात खबर की इवेंट इंचार्ज सबिता गुप्ता ने संपन्न कराया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. बच्चे-युवा उत्साहित नजर आये.

प्लॉट, डुप्लेक्स, सिंप्लेक्स का निर्माण : फ्यूचर होम्स के प्रबंध निदेशक नवीन पांडे ने बताया : प्लॉट, डुपलेक्स, सिम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा है.आधुनिक सुविधाओं से लैस टाउनशिप का निर्माण कराया जा रहा है. लोगों को यहां उत्तम सुविधा मिलेगी. भूतनाथ मंदिर के निकट और कालापत्थर चास में प्रोजेक्ट चल रहा है. टाउनशिप में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होगा. कॉलोनी चहारदीवारी के भीतर होगी. 24 घंटे सुरक्षा गार्ड तैनात होंगे. स्ट्रीट लाइट व शॉपिंग सेंटर की भी व्यवस्था होगी. साथ हीं बिजली, पानी, सड़क की भी उत्तम व्यवस्था होगी. बच्चों के लिए विशेष व्यवस्था होगी.

लक्की ड्रॉ विजेता को मिलेगा नि:शुल्क घर : फ्यूचर होम्स के प्रबंध निदेशक नवीन पांडेय ने बताया : मुहल्ला इवेंट का आयोजन बोकारो के विभिन्न सेक्टरों सहित जिला में कई स्थानों पर प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान ऑन स्पॉट बुकिंग कराने वाले व क्वायरी करने वाले का अंत में एक लक्की ड्रॉ निकाला जायेगा. भाग्यशाली विजेता प्रतिभागी को फ्यूचर होम्स की ओर से एक घर बना कर नि:शुल्क दिया जायेगा. इसलिए जब-जब जहां-जहां मुहल्ला इवेंट होता है, शहरवासी इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लें और नि:शुल्क बना बनाया घर प्राप्त करने का अवसर प्राप्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें