नामकुमः नामकुम थाना क्षेत्र के सिंगसराय गांव में प्रेमिका से शादी करने के बाद युवक ने उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया. युवती के शरीर के छह टुकड़े कर दिये गये. इसका खुलासा तब हुआ, जब युवती की नानी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करायी थी और युवक पर अपहरण की आशंका जतायी थी. पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तब युवक ने हत्या की बात कबूली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. हत्या 12 मई को की गयी थी. पुलिस ने आरोपी युवक के परिजनों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पहले किया था शादी से इनकार
नंदी कुमारी नामक युवती सिंगसराय में अपनी नानी के यहां रहती थी. इसी दौरान गांव के गोलका मुंडा ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. उसने पहले उसका यौन शोषण किया, फिर शादी से इनकार कर दिया. बाद में गांव वालों और पुलिस की पहल से दोनों की शादी करायी गयी, लेकिन यह रिश्ता नहीं टिक पाया. गोलका के परिजन नंदी को अपनाने को तैयार नहीं थे. इस कारण दोनों अलग रहने लगे. इसी बीच गोलका का संपर्क दूसरी लड़की से हो गया.
युवती की नानी ने दर्ज करायी थी रिपोर्ट
बताया जाता है कि गत 12 मई को गोलका ने मंडा पूजा में नंदी को मिलने के लिए बुलाया. दोनों थोड़ी देर तक मंडा पूजा में शामिल रहे. उसके बाद वहां से उसे वह जंगल ले गया. जंगल में पहले गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी, फिर घातक हथियार से शव को छह टुकड़े कर सिंगरसराय-बेड़ाडीह मार्ग स्थित पहाड पर फेंक दिया. इधर, उसकी नानी पुसनी देवी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी और गोलका व उसके परिवारवालों पर अपहरण की आशंका जतायी. पुलिस ने इस मामले में गोलका को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने हत्या की बात कबूली. बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में गोलगा की मां शनि देवी, पिता सागर मुंडा व भाई बीरबल मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.