17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क मरम्मत की मांग पर किया पथावरोध

रानीगंज : रानीगंज के गिर्जापाड़ा से रानीसायर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को एनएच दो से जोड़ने वाली बदहाल सड़क पर कन्हाई मंडल डंपर की चपेट में आ कर जख्मी हो गये. घटना के बाद गुस्साये नागरिकों ने बादाम बंगला के समीप करीब दो घंटों तक पथावरोध कर यातायात ठप कर दिया. पथावरोध कर रहे नागरिकों का […]

रानीगंज : रानीगंज के गिर्जापाड़ा से रानीसायर राष्ट्रीय राजमार्ग 60 को एनएच दो से जोड़ने वाली बदहाल सड़क पर कन्हाई मंडल डंपर की चपेट में आ कर जख्मी हो गये. घटना के बाद गुस्साये नागरिकों ने बादाम बंगला के समीप करीब दो घंटों तक पथावरोध कर यातायात ठप कर दिया. पथावरोध कर रहे नागरिकों का कहना था कि दर्जनों बार बदहाल रास्ते की मरम्मत की मांग की गयी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होता है.

बदहाल सड़क के कारण नौ साल में सात लोगों की मौत हो चुकी है. सड़क जजर्र होने के कारण पैदल तथा छोटे वाहनों का चलना दूभर हो गया है. ऐसे में बड़े वाहन जब ओवर टेकिंग करते हुए आगे निकलने की कोशिश करते हैं, तो अक्सर दुर्घटना होती है.

मालूम हो कि उक्त सड़क की मरम्मत के लिये इसीएल ने एक करोड़ रुपये भी अड्डा को दिया है. नागरिकों ने यह भी बताया कि कुछ समय पहले मरम्मत का कार्य भी शुरू हुआ था, लेकिन बीच में रोक दिया गया. जबकि इस रास्ते से रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को घेर कर प्रदर्शन करना आरंभ कर दिया. जानकारी पा कर रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष डॉ सेनापति मंडल भी पहुंचे एवं समस्या के समाधान के लिये पुलिस द्वारा सोमवार को रानीगंज थाना में बैठक करने का आश्वासन दिया. इसके बाद पथावरोध समाप्त हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें