सिलीगुड़ी : गायब हुए एक मोबाइल फोन की बरामदगी के नाम पर लोगों के साथ बेवजह मारपीट का आरोप माटीगाढ़ा थाने की पुलिस पर लगा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले दिनों उत्तरायण के निकट सड़क दुर्घटना में एक ब्यक्ति की मौत हो गयी थी और उसका मोबाइल दुर्घटनास्थल से गायब हो गया था.
आरोप है कि माटीगाढ़ा पुलिस ने मोबाइल खोजने का नाम पर वहा रेलवे की जमीन पर रह रहे लोगों के घरों में ताड़फोड़ की और लोगों के साथ मारपीट भी की. स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेता नांटू विश्वास ने पुलिस के इस कार्यवाही की निंदा करते हुए पूरे मामले की जांच करने की मांग की है. उन्होंने दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हाने की स्थिति में आंदोलन की धमकी दी है.