मुंबई: तंबाकू का सेवन करने वाले अधिकांश लोग इस बुरी आदत को छोडने की कोशिश ही नहीं करते जबकि उन्हें इसके बुरे प्रभाव की जानकारी रहती है.सामान्य बीमा कंपनी आईसीआईसीआई लोंबार्ड ने एक सर्वेक्षण में यह निष्कर्ष निकाला है. इसके अनुसार धूम्रपान या तंबाकू छोडने के लिए इच्छा शक्ति सबसे बडी प्रेरक है और दोस्तों द्वारा इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना इस लिहाज से दूसरे नंबर पर आता है.
सर्वे के अनुसार, सर्वे में शामिल दस में से नौ लोगों ने कभी धूम्रपान या तंबाकू चबाना छोडने के लिए कोशिश ही नहीं की. यह सर्वे मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनउ व हैदराबाद में 18-35 आयुवर्ग के उन 1111 लोगों पर आधारित है जिन्हें धूम्रपान की आदत है. इसके अनुसार धूम्रपान छोडने के लिए खुद की इच्छा शक्ति सबसे बडी प्रेरक तत्व है जबकि उसके बाद दोस्तों व सहकर्मियों द्वारा प्रोत्साहित करना आता है.