22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाईलैंड में विरोध प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस और सैनिक तैनात

बैंकाक : सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैंकाक में आज करीब 6,000 पुलिस और सैनिक तैनात किए गए. प्रदर्शनकारियों ने सेना के विरोध में फ्लैशमाब रैलियों की धमकी दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 22 मई को सेना द्वारा नागरिक सरकार को सत्ताच्युत करने के बाद […]

बैंकाक : सैन्य तख्तापलट का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैंकाक में आज करीब 6,000 पुलिस और सैनिक तैनात किए गए. प्रदर्शनकारियों ने सेना के विरोध में फ्लैशमाब रैलियों की धमकी दी है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. 22 मई को सेना द्वारा नागरिक सरकार को सत्ताच्युत करने के बाद राजधानी में हर दिन छोटे लेकिन मुखर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. सेना प्रमुख प्रयुत चान-ओ-चा ने प्रदर्शनकारियों को आगाह किया है कि उन्हें और उनके परिवारों को कठोर सैन्य कानूनों के तहत सजा मिल सकती है. बहरहाल, अब तक कुछ गिरफ्तारियां जरुर हुई हैं लेकिन बल प्रयोग से बचा गया है.

सोशल मीडिया पर प्रदर्शनकारियों के बैंकाक में रैलियां आयोजित करने की अफवाहों के बाद शहर में सडकों पर 6,000 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं और किसी तरह की भीड को जमा होने से रोकने के लिए कई सडक बंद कर दिए गए हैं. राष्ट्रीय पुलिस के उप प्रमुख सोमयोत पूमपानमोंग ने कहा, ‘‘हमने बैंकाक में आठ जगहों पर पुलिस और सेना की 38 संयुक्त कंपनियां तैनात की हैं. हालात अब तक सामान्य हैं. किसी तरह के विरोध प्रदर्शन का कोई संकेत नहीं है.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें