पटना : अपने तीन बच्चों के सामने ही पति मंटू साव (32) ने अपनी पत्नी संजू देवी (30) का मुंह बंद कर गला रेत दिया और फिर अपना गला रेत लिया. दोनों को आस-पड़ोस के लोगों ने तुरंत ही पीएमसीएच में भरती कराया, वहां दोनों की हालत गंभीर बतायी जाती है. शुक्रवार की रात हुई यह घटना शास्त्री नगर थाने के मोहनपुर शिवपुरी की है.
मंटू साव टेंपोचालक का काम करता है और सात साल से विद्यापति लॉज में दूसरे तल्ले पर रह रहा है. उसके तीन बेटे राहुल (15), दीपक (10) व रोशन (8) हैं. सचिवालय डीएसपी डॉ मो शिबली नोमानी ने बताया कि अभी तक अनुसंधान में ये बातें सामने आयी हैं कि मंटू काफी शराब पीता था और उसका पत्नी के साथ हमेशा मारपीट की घटना होती रहती थी. बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच तनाव इतना बढ़ गया था कि मंटू टेंपो चलाना छोड़ दिया था और दिन-रात शराब के नशे में डूबा रहता था. वहीं पत्नी दाई का काम करती है और उसी ने कई वर्षो से पैसे जमा कर टेंपो खरीद कर दिया था.
काम बंद होने के कारण घर में आर्थिक तंगी हो गयी थी, इसलिए बड़े बेटे राहुल को भी काम करना पड़ रहा था. शुक्रवार की सुबह भी पति-पत्नी के बीच मारपीट हुई थी.
सुबह में ही खरीदा था चाकू : जानकारी के अनुसार मंटू ने शुक्रवार की सुबह ही सब्जी काटनेवाला एक चाकू खरीद कर लाया था. देर रात फिर से पति-पत्नी के बीच मारपीट की घटना हुई और शोर होने लगा. इसके कारण उसके तीनों बच्चे भी जग गये. इसी बीच गुस्से में मंटू ने चाकू उठाया और पत्नी का मुंह दबा कर गरदन रेत दिया. बच्चे रोने लगे और शोर बढ़ा, तो पड़ोसी भी उनके कमरे में आ गये. इसी बीच मंटू ने भी अपना गला रेत कर खुदकुशी करना चाहा, तो लोगों ने उसे पकड़ लिया और चाकू छीन कर फेंका, पर उसने दोबारा चाकू उठा कर अपना गरदन रेत लिया.