9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इच्छा के अनुसार करें विषय का चयन : विकास

देवघरः मैट्रिक व इंटर में सफल छात्र-छात्रओं को इन दिनों अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उचित सलाह की आवश्यकता पड़ती है. ताकि विषयों का चयन कर सही दिशा में आगे की पढ़ाई शुरू की जाये. इसके लिए कैरियर एक्सपर्ट की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहती है. प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को कैरियर एक्सपर्ट विद्यापीठ […]

देवघरः मैट्रिक व इंटर में सफल छात्र-छात्रओं को इन दिनों अपनी आगे की पढ़ाई के लिए उचित सलाह की आवश्यकता पड़ती है. ताकि विषयों का चयन कर सही दिशा में आगे की पढ़ाई शुरू की जाये. इसके लिए कैरियर एक्सपर्ट की भूमिका भी महत्वपूर्ण रहती है. प्रभात खबर कार्यालय में शनिवार को कैरियर एक्सपर्ट विद्यापीठ कोचिंग संस्थान के निदेशक विकास विश्वास ने मैट्रिक व इंटर के सफल छात्र-छात्रएं को दूरभाष पर सलाह दिये.

सवाल : इंटर साइंस में 61 फीसदी व झारखंड कंबाइंड परीक्षा में कम मार्क्‍स आया है. आगे क्या विकल्प होना चाहिए.

-बलराम कुमार, करौं

जवाब : आप फिर से इंजीनियरिंग की तैयारी कर प्रवेश परीक्षा दें. इंटर में ठीक ही मार्क्‍स है. इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा में बेहतर मार्क्‍स प्राप्त कर सकते हैं.

सवाल : बिहार से इंटर की परीक्षा में द्वितीय प्रस्थान प्राप्त हुआ है. भूगोल के विषय में ऑनर्स करना चाहते हैं. क्या इसका भविष्य है.

-फिरोज, बेलाबगान

जवाब : भूगोल रोचक विषय है. भले ही आर्ट्स में यह शामिल है. लेकिन यह साइंस से जुड़ा हुआ एक विषय है. भूगोल में काफी रिसर्च एरिया है. अगर भूगोल विषय से अच्छे विवि से बीए व एमए करते हैं तो बेहतर स्कोप मिलेगा.

सवाल : इंटर कॉमर्स की परीक्षा में 45 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. आगे क्या करें.

-अमन कुमार, मधुपुर

जवाब : स्कोर अधिक नहीं है तो विषय बदल कर ऑर्ट्स में आ सकते हैं. आर्ट्स में इतिहास व पॉलटिकल साइंस लेकर पढ़ाई करें. इसमें बेहतर कर सकते हैं.

सवाल : मर्चेट नेवी करना है. परीक्षा नजदीक है. तैयारी कैसे करें.

-प्रभात कुमार, जलसार रोड

जवाब : मर्चेट नेवी की तैयारी के लिए लूसेंट पत्रिका का ऑबजेक्टिव हल करें. लूसेंट से अधिक सवाल पूछे जाते हैं.

सवाल : इंटर आर्ट्स में 58 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. आइएएस की तैयारी कैसे शुरू कर सकते हैं.

-विवेक कुमार, बरमसिया

जवाब : आइएएस की तैयारी से पहले आप ग्रेजुएट हो जाएं. ग्रेजुएशन में स्कोर ज्यादा करने के लिए भूगोल विषय से पढ़ाई करें. भूगोल में अच्छा स्कोर अता है. आइएएस मुख्य परीक्षा में स्कोर काफी मायने रखता है.

सवाल : इंटर आर्ट्स में 54 फीसदी अंक प्राप्त हुआ है. एसएससी की तैयारी कैसे करें.

-मनोज दास, शंकरपुर

जवाब : एसएससी की तैयारी में ज्यादा गणित विषय पर ध्यान देना होगा. छात्र आरएस अग्रवाल की पुस्तक एडवांस मैथमेटिक्स से पढ़ाई कर सकते हैं. इसके अलावा अंगरेजी, रीजनिंग व जीके में बेहतर पकड़ रखनी होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें