नयी दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय में छह कोर्स शुरू किये जा रहे हैं, जिसमें नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) के जरिये 70 फीसदी छात्रों के लिए प्लेसमेंट की गारंटी होगी. यह चार साल का ऐच्छिक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम होगा.
स्नातक की पढ़ाई करनेवाले दूसरे और तीसरे साल के छात्र इसमें दाखिला ले सकेंगे. शुरू होनेवाले कोर्स सूचना तकनीक (आइटी) और आइटी से जुड़ी सेवाओं, बिजनेस फाइनेंसियल सर्विसेज एंड इंयोरेंस, टेलीकॉम, हेल्थकेयर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट और ऑटोमोटिव से जुड़े हैं. डीयू और एनएसडीसी ने इस संबंध में एक करार किया है, जिसके तहत डीयू के शिक्षकों को एनएसडीसी विशेष प्रशिक्षण देगा. डीयू के वाइस चांसलर दिनेश सिंह ने यह जानकारी दी है.