कांकेः बीएयू में 29 मई को कर्मचारियों द्वारा किये गये आंदोलन व कामकाज ठप करने के बाद कृषि सचिव नितिन कुलकर्णी के आदेश पर विवि के निदेशक प्रशासन ने चार कर्मचारियों के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में विवि का माहौल खराब करने, तोड़फोड़ व कर्मचारियों को उकसाने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी में नागेश्वर सिंह, सुनील कुमार सिंह, अबु सईद व शिशुलाल महतो के नाम है. वहीं कर्मचारियों ने विवि प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया है. कर्मचारियों ने कहा है कि विवि ने एकतरफा कार्रवाई की है.