22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

बोकारो: लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से परेशान हरला थाना पुलिस ने छापामारी कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के पांच युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 14, झोपड़ी निवासी बिनोद कुमार […]

बोकारो: लगातार हो रही बाइक चोरी की घटना से परेशान हरला थाना पुलिस ने छापामारी कर बाइक चोरी करने वाले गिरोह का उद्भेदन किया है. पुलिस ने चोर गिरोह के पांच युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक बरामद किया है.

गिरफ्तार अभियुक्तों में सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 14, झोपड़ी निवासी बिनोद कुमार उर्फ बिट्ट, सेक्टर आठ सी, ई रोड, विस्थापित चौक झोपड़ी निवासी संजीवन कुमार, रामडीह मोड़ झोपड़ी निवासी मुकेश कुमार महतो उर्फ गुड्डू, सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17, झोंपड़ी निवासी विक्की कुमार व सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17 आवास संख्या 1539 निवासी राहुल कुमार शामिल हैं.

सेक्टर नौ बी झोपड़ी से पकड़ाये सभी युवक : जानकारी के अनुसार बाइक चोर गिरोह के संबंध में किसी ने बोकारो के एसपी को गुप्त सूचना दी थी. सूचना मिलने के बाद एसपी जितेंद्र सिंह ने हरला थानेदार राजेश प्रसाद रजक को छापामारी करने का निर्देश दिया. थानेदार के साथ जमादार बिरजू राम, चंद्र देव सिंह व हरला थाना की सशस्त्र टीम ने 29 मई की रात सेक्टर नौ बी, स्ट्रीट संख्या 17 स्थित बिनोद कुमार उर्फ बिट्ट के घर पर छापेमारी की.

बिनोद की झोपड़ी से ही गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. चोरी की दो बाइक (जेएच09इ-0085) व (जेएच09डी-9625) भी बरामद हुई. एक बाइक (जेएच09डी-9625) के पार्ट्स को गिरोह के सदस्य खोल रहे थे. उक्त बाइक का सभी पार्ट अलग-अलग हो चुका था. युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक के साथ थाना लाया गया. दोनों बाइक 23 मई की रात सेक्टर नौ बी स्थित अलग-अलग ब्लॉक से चोरी की गयी थी. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर बाइक चोरी करते हैं. गिरफतार युवक बिनोद कुमार व संजीवन कुमार पर हरला थाना में पूर्व से भी चोरी का और अन्य मामला दर्ज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें