गया: इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल, पटना के संयुक्त तत्वावधान में रेडक्रॉस भवन में रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद एक बजे तक वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है.
इसमें मुख्य रूप से हृदय रोग व पेट-आंत से संबंधित रोगों की जांच होगी. शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहेंगे. मरीजों की नि:शुल्क ब्लड प्रेशर व ब्लड सुगर की जांच की जायेगी. हृदय के मरीजों के लिए इसीजी की भी सुविधा रहेगी. इच्छुक व्यक्ति शनिवार को पूर्वाह्न् 10 से शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.