14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल तस्करी : केरल पहुंचेगी झारखंड की टीम

पलक्कड (केरल): बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हाल ही में तस्करी कर लाए गए बच्चों के पुनर्वास संबंधी मामले पर चर्चा करने के लिए झारखंड से सामाजिक न्यायिक समिति के सदस्यों के अगले दो दिन में यहां पहुंचने की संभावना है. केरल बाल अधिकार आयोग के सूत्रों ने बताया कि कम उम्र के बच्चों […]

पलक्कड (केरल): बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से हाल ही में तस्करी कर लाए गए बच्चों के पुनर्वास संबंधी मामले पर चर्चा करने के लिए झारखंड से सामाजिक न्यायिक समिति के सदस्यों के अगले दो दिन में यहां पहुंचने की संभावना है.

केरल बाल अधिकार आयोग के सूत्रों ने बताया कि कम उम्र के बच्चों के पुनर्वास संबंधी फैसला उनके साथ बैठक के बाद ही लिया जाएगा.इसी सिलसिले में आज यहां आयोग के सदस्यों की बैठक भी हुई.

आयोग की अध्यक्ष नीला गंगाधरण ने जिले के दो अनाथालयों का दौरा किया और साक्ष्य जुटाए. तस्करों से मुक्त कराए गए कुछ बच्चों को अस्थाई रुप से इन्हीं अनाथालयों में रखा गया है.गंगाधरण ने मालमपुझा और पेझुनाकरा के अनाथालयों में इन बच्चों से भेंट की और प्रबंधकों को उनकी बेहतरी के लिए समुचित कदम उठाने के निर्देश दिए.इसबीच गृहमंत्री रमेशा चेन्निथला ने कहा कि आयोग से रिपोर्ट मिलने के बाद सरकार इस सिलसिले में आगे कदम उठाएगी.

बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल से शनिवार और रविवार को ट्रेन से दो समूहाें में करीब कम उम्र के 580 बच्चे लाए गए थे. रेलवे पुलिस ने बच्चों को मुक्त कराया और उनके साथ मौजूद आठ लोगों को गिरफ्तार किया.इन बच्चों को फिलहाल राज्य के कोझिकोड और मल्लपुरम जिलों के दो अनाथालयों में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें