जमशेदपुर: झारखंड आंदोलनकारी मोरचा की बैठक गुरुवार को बिष्टुपुर स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में मुख्य संयोजक डेमका सोय की अध्यक्षता में की गयी. श्री सोय ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड वनांचल आंदोलनकारी चिह्न्तिीकरण आयोग का कार्यकाल 31 मई 2014 को समाप्त हो रहा है.
राज्य सरकार 24 घंटे के अंदर आयोग की कार्यकाल बढ़ाने की घोषणा करे, अन्यथा पूरे कोल्हान के आंदोलनकारी सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी अपना विरोध दर्ज करने के लिए शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे. उपायुक्त के मार्फत सीएम को एक मांग पत्र सौंपेगे. मौके पर जॉनजुलूम सोय, प्रदीप महतो, दुलाल मंडल, नंदा तांती, विष्णु दास, प्रो. पीसी भगत, अशोक महतो, कृष्णा हांसदा, विश्वजीत महतो आदि उपस्थित थे.
भावनाओं के साथ छेड़छाड़ न हो: हरमोहन महतो
हरमोहन महतो ने कहा कि राज्य सरकार आंदोलनकारियों की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ न करे. हक के लिए आंदोलनकारी और कितने समय इंतजार करेंगे. आंदोलनकारियों की स्थिति काफी दयनीय है. वे अभी भी सरकार से सम्मान पाने आस लगाये बैठे हैं.