11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैफिकिंग की शिकार बच्ची दिल्ली से बरामद

रांची: खूंटी के मुरहू से ह्यूमन ट्रैफिक की शिकार एक नाबालिग को खूंटी पुलिस ने दिल्ली में गुरुवार को बरामद किया. पुलिस की टीम में खूंटी जिला अपराध शाखा के दारोगा आरएन सिंह और महिला पुलिस पदाधिकारी आराधना सिंह शामिल थे. उनके साथ दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार भी थे. फिलहाल बच्ची को झारखंड […]

रांची: खूंटी के मुरहू से ह्यूमन ट्रैफिक की शिकार एक नाबालिग को खूंटी पुलिस ने दिल्ली में गुरुवार को बरामद किया. पुलिस की टीम में खूंटी जिला अपराध शाखा के दारोगा आरएन सिंह और महिला पुलिस पदाधिकारी आराधना सिंह शामिल थे. उनके साथ दीया सेवा संस्थान के बैजनाथ कुमार भी थे. फिलहाल बच्ची को झारखंड भवन में रखा गया है.

वहीं मुरहू निवासी दो अन्य बच्चियों की बरामदगी के लिए पुलिस दिल्ली में स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि पिछले पांच मई को दिल्ली के कश्मीरी गेट से एक नाबालिग लावारिस हालत में मिली थी.

उसने पुलिस को बताया था उसे खूंटी में रहनेवाली एक महिला ने काम के लिए चंडीगढ़ में बेचा था. वहां उसके साथ मारपीट की जाती थी. तंग आकर वह वहां से भाग गयी. उसके साथ मुरहू से दो अन्य बच्चे भी गायब हैं. संस्था ने मामले की जानकारी 11 मई को झारखंड के सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी, तब दिल्ली जाने के लिए पुलिस अफसरों की टीम गठित की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें