निर्माणाधीन पुल टूटा, चार मजदूर लापता
हायाघाट (दरभंगा) : अकराहा में निर्माणाधीन पुल का गाटर गिरने से लापता मजदूरों का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका. एनडीआरएफ की टीम भी जलकुंभी व पानी के कारण कुछ पता नहीं लगा सकी. इससे गुस्साये लोगों ने दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड को जाम कर दिया. इससे दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. उग्र भीड़ ने एक जेसीबी व ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
चार मजदूरों के लापता होने की पुष्टि हुई है, जबकि प्रशासन को आशंका है, लापता मजदूरों की संख्या छह से ज्यादा हो सकती है. अकराहा पुल निर्माण के दौरान गाटर नदी में गिरने से लापता मजदूरों की तलाश के लिए दूसरे दिन गुरुवार की सुबह बिहटा से एसडीआरएफ की 25 सदस्यीय टीम सुबह छह बजे हायाघाट पहुंची, पर ट्रैक्टर की व्यवस्था करने में ढाई घंटे लग गये. मलबे पर जलकुंभी साफ करने में जुट गये. दोपहर एक बजे एसडीआरएफ के सदस्य मोटरवोट बंद कर चले गये.
इससे बचाव कार्य रुका देख ग्रामीणों ने रेल ट्रैक जाम कर दिया. इस बीच दानापुर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस हायाघाट स्टेशन पहुंची. परिचालन से जुड़े कर्मियों ने सिगAल दे दिया. गाड़ी खुल गयी. चालक विष्णुदेव ने सूझ-बूझ से जाम ट्रैक से 200 मीटर पहले गाड़ी खड़ी कर दी. आरपीएफ के वरीय अधिकारी की पहल पर अपराह्न् 3.25 बजे ट्रेनों का परिचालन आरंभ हो सका. दूसरी ओर काम रुका देख उग्र लोगों ने जेसीबी में आग लगा दी, जिससे पास के दो ट्रैक्टर व एक जेनेरेटर भी चपेट में आ गये.