10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियोजन आज से

अररियाः शिक्षक नियोजन 2014 के पांचवें व अंतिम चरण के नियोजन के लिए कैंप की तिथि में संशोधन की गयी है. यह बदलाव जिला परिषद व नगर परिषद के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन की तिथि में हुआ है. जबकि प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों का नियोजन पूर्व घोषित तिथि को ही कैंप के माध्यम […]

अररियाः शिक्षक नियोजन 2014 के पांचवें व अंतिम चरण के नियोजन के लिए कैंप की तिथि में संशोधन की गयी है. यह बदलाव जिला परिषद व नगर परिषद के उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शिक्षक नियोजन की तिथि में हुआ है. जबकि प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों का नियोजन पूर्व घोषित तिथि को ही कैंप के माध्यम से होगा.

क्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा के पत्र के आलोक में यह संशोधन किया गया है. पूर्व घोषित तिथि के अनुसार नगर निकाय शिक्षक नियोजन इकाई द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक के नियोजन के लिए चार जून व माध्यमिक के लिए नौ जून, जिला परिषद उच्च माध्यमिक के लिए छह जून व माध्यमिक के लिए 11 जून की तिथि शिविर के लिए निर्धारित की थी.

अब नगर निकाय के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 30 मई, माध्यमिक के लिए दो जून व जिला परिषद के उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए 18 जून व माध्यमिक के लिए 20 जून को शिविर लगाया जायेगा. जिला परिषद/ नगर परिषद के उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन कैंप स्थल उच्च विद्यालय अररिया रहेगा. उच्च विद्यालय अररिया में विभिन्न विषयों के लिए विभिन्न कमरों में नियोजन किया जायेगा. संपूर्ण नियोजन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. इसकी जिम्मेवारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपी गयी है. शिक्षक नियोजन को लेकर डीएम ने कई दिशा निर्देश जारी किये हैं. विभागीय निर्देश के आलोक में प्रथम से चतुर्थ चरण के नियोजन के बाद पद रिक्त रहने पर नियोजन इकाई द्वारा अंतिम कैंप में मेधा सूची अंतर्गत कोटिवार न्यून मेधा क्रम के अवशेष सभी अभ्यर्थियों को बुला कर निर्धारित तिथि को कैंप के माध्यम से नियोजन पूर्ण करना सुनिश्चित करना है.

औपचारिक रूप से सूचित करने के बावजूद कैंप में जिला परिषद/नगर इकाई के सभी सदस्य उपस्थित नहीं होंगे, तो डीम रूप से उपस्थित मानते हुए नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. डीएम ने यह भी निर्देश दिया है कि विषयवार काउंटर की व्यवस्था के साथ-साथ पूछताछ केंद्र भी बनाये जायेंगे. ताकि अभ्यर्थियों को बेवजह परेशानी नहीं उठानी पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें