Advertisement
रिम्स में होगा ट्यूमर पीड़ित चारीबा का इलाज : सीएस
– सारंडा के टिमरा गांव का मामला – छपी खबर पर सिविल सजर्न ने लिया संज्ञान – गांव जाकर चाईबासा लेकर आयेंगे चारीबा को – जांच के बाद रिम्स में कराया जायेगा उपचार मनोहरपुर : सारंडा के टिमरा गांव के रीयायबुरु निवासी डुबराय चेरोवा की पांच वर्षीय पुत्री चारीबा चेरोवा के पीठ के ट्यूमर का […]
– सारंडा के टिमरा गांव का मामला
– छपी खबर पर सिविल सजर्न ने लिया संज्ञान
– गांव जाकर चाईबासा लेकर आयेंगे चारीबा को
– जांच के बाद रिम्स में कराया जायेगा उपचार
मनोहरपुर : सारंडा के टिमरा गांव के रीयायबुरु निवासी डुबराय चेरोवा की पांच वर्षीय पुत्री चारीबा चेरोवा के पीठ के ट्यूमर का इलाज सरकारी खर्च पर होगा. उसे इलाज के लिए रिम्स भेजा जायेगा. ये बातें जिले के सिविल सजर्न विजयकांत तिवारी ने दूरभाष पर प्रभात खबर से कही. उन्होंने बताया कि टिमरा की चारीबा की समस्या को जिला स्वास्थ्य विभाग ने सवरेपरि स्थान देते हुए इस पर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. उन्होंने बताया प्रभात खबर के माध्यम से मिली जानकारी पर वे चारीबा के टिमरा स्थित घर में जाकर बच्ची की स्थिति को देखेंगे.
वहां से खुद एंबुलेंस में बच्ची को चाईबासा लायेंगे. चाईबासा में सजर्न चिकित्सकों से बच्ची की जांच करायी जायेगी. इसके बाद उसे रिम्स भेज कर उसका इलाज कराया जायेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि बच्ची के इलाज का सारा खर्च सरकारी मद से किया जायेगा.उन्होंने सुदूरवर्ती गांवों में चिकित्सा संबंधी समस्याओं की रिपोर्ट प्रकाशित से जिला प्रशासन व सरकार के संज्ञान में ऐसे मामले आते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement