लातेहार : जवाहर नवोदय विद्यालय लातेहार के 12 वीं कक्षा सीबीएसइ का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. खुशबू गुप्ता 85 प्रतिशत लाकर स्कूल टॉपर रही. पारूल कुमारी 83.2 प्रतिशत, विभा कुमारी 81.2, खुशबू कुमारी 81.6, विकास कुमार 80.2, विंध्याचल उरांव 81, सोनी कुमारी 80, विनोद रजक 79.4, उजाला बाड़ 79.2, राज बाला 77, संजीत प्रसाद 76.8, विंदेश्वरी नारायण 76.2, मेवा 75.8 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के टॉप टेन पर है.
जेएनवी के प्राचार्य जेके मिश्र ने कहा कि शिक्षक के मेहनत से पिछले वर्ष से काफी अच्छा रिजल्ट रहा है. इसमें शिक्षक और बच्चों ने बहुत मेहनत की है. विद्यालय में 44 विद्यार्थी शामिल हुए. जिसमें सभी विद्यार्थियों प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. उत्तीर्ण छात्रों ने बताया कि उनकी मेहनत से अधिक शिक्षकों की प्रेरणा मिली है. टॉपर खुशबू कुमारी जुबली रोड स्थित अशोक गुप्ता के पुत्री है तथा वह आगे पढ़ कर सिविल सर्विसेज की परीक्षा में शामिल होकर समाज सेवा करना चाहती है.