तिरुवनंपुरम: ‘कुबेर’ नामक अभियान के तहत अवैध धन ऋण धंधे पर लगाम कसने के साथ ही केरल सरकार रिण में फंसे व्यक्तियों के लिए एक रिण योजना लेकर आयी है.गृहमंत्री रमेश चेन्निथला ने इस योजना की घोषणा करते हुए आज कहा कि उन लोगों को 50 हजार रुपए तक ऋण दिया जाएगा जिन्होंने साहूकारों, गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थानों आदि से रिण ले रखा है ताकि उन्हें ऋण चुकाने में मदद मिले.
यह योजना बैंकों के माध्यम से लागू की जाएगी. राज्य स्तरीय बैंकर बैठक में योजना तैयार की गयी. चेन्निथला ने कहा, ‘‘उसका मकसद गरीब लोगों को राहत प्रदान करना है. ’ उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत ऋण लेने की शर्त बहुत आसान है और यह पांच सालों में चुकाना होगा.उन्होंने कहा कि कुबेर अभियान जारी रहेगा ओर अवैध साहूकारों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी. अवैध ऋण कारोबार में लगे और उधारकर्ताओं से बहुत उंची ब्याजदर वसूलने वाले ऋणदाताओं समेत 586 लोग हिरासत में लिए गए है. एक सप्ताह पहले यह अभियान शुरु किया गया था.