नयी दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल रॉबिन धवन ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और समझा जाता है कि अपने बल की परिचालन तैयारियों की जानकारी दी.
सशस्त्र बल नई सरकार के सामने अपनी-अपनी वस्तुस्थिति को पेश कर रहे हैं जिनमें सकारात्मक पहलुओं के साथ ही शस्त्र प्रणालियों की खरीद में विलंब जैसी परेशानियों को भी रखा जा रहा है.
सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने कल प्रधानमंत्री से भेंट की थी और उन्हें देश की सुरक्षा स्थिति के बारे में बताया था. प्रधानमंत्री तीनों सेनाओं के प्रमुखों से आने वाले दिनों में विस्तृत संयुक्त बैठक करेंगे जिसमें सब बलों की ओर से व्यापक प्रस्तुतिकरण रखा जाएगा.
नौसेना पनडुब्बियों की कमी का सामना कर रही है. हाल ही में मुंबई दुर्घटना में आईएनएस सिंधुरक्षक नामक एक पनडुब्बी नष्ट हो गई और उसमें सवार सभी 18 नौसेना कर्मी मारे गए थे.