21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की जीत में मुस्लिम वोटों का योगदान?

संजय कुमार प्रोफ़ेसर, सीएसडीएस, बीबीसी हिंदी डॉटकाम के लिए 16वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि भाजपा को सांप्रदायिक वोटों के कारण जीत मिली है. कई लोगों का मानना है कि भाजपा ने कई राज्यों, ख़ासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में वोटों का सांप्रदायिक […]

16वीं लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली जीत को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि भाजपा को सांप्रदायिक वोटों के कारण जीत मिली है.

कई लोगों का मानना है कि भाजपा ने कई राज्यों, ख़ासकर उत्तर प्रदेश और बिहार में वोटों का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण कराकर बहुसंख्यक हिन्दू जनता का वोट अपने पक्ष में कर लिया.

मोदी सरकार में महिलाएं सुरक्षित या ख़ौफ़ज़दा?

यह सच है कि उत्तर प्रदेश और बिहार में कथित ऊंची जातियों का वोट भाजपा को मिला, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दलितों के मतदान के रुख़ में भी एक निर्णायक परिवर्तन दिखा.

लेकिन यह कहना उचित नहीं होगा कि जिन लोगों ने इस चुनाव में भाजपा को वोट दिया उन्होंने पार्टी की हिन्दुत्ववादी विचारधारा से प्रभावित होकर ऐसा किया.

जो लोग ऐसा सोच रहे हैं वो 2014 के लोकसभा के चुनावों में भाजपा को मिले जनमत को शायद सही परिप्रेक्ष्य में नहीं देख पा रहे हैं.

मिलेजुले कारण

जनता ने भाजपा को कई कारणों से वोट दिया है. कांग्रेस सरकार के प्रति निराशा, बदलाव की चाहत और नेता के रूप में मोदी का आकर्षण इनमें से कुछ कारण हैं.

इन सभी कारणों के मिलेजुले प्रभाव के कारण जनता के अलग-अलग तबके का वोट भाजपा को मिला. इसलिए यह कहना ग़लत होगा कि भाजपा के जो वोट मिले हैं वो सांप्रदायिक हैं.

कथित ऊंची जातियों का कुछ प्रतिशत वोट भाजपा के पक्ष में ध्रुवीकृत हुआ लेकिन उसके लिए भी यह कहना ठीक नहीं होगा वो ऐसा भाजपा के विरोध में ध्रुवीकृत हुए मुस्लिम वोट की प्रतिक्रिया के रूप में हुआ.

स्मृति ईरानी: कभी मांगा था मोदी का इस्तीफ़ा

सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग सोसाइटी (सीएसडीएस) ने 2009 के लोकसभा चुनावों में मुस्लिम मतदाताओं के रुझान की 2014 के मतदान के रुझान से तुलना की.

सीएसडीएस के सर्वेक्षण से मिले संकेतों के अनुसार मुसलमानों में भी इस बार कांग्रेस या क्षेत्रीय पार्टियों के पक्ष में कोई विशेष ध्रुवीकरण देखने को नहीं मिला. दरअसल, इस चुनाव में मुसलमानों का थोड़ा वोट भाजपा की तरफ़ झुका है.

भाजपा को ये मत उन जनभावनाओं के तहत मिले हैं जो युवा-बुज़ुर्ग, शहरी-ग्रामीण, पुरुष-स्त्री एवं विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच समान से रूप से मौजूद थे.

भाजपा के मुस्लिम वोट बढ़े

चुनाव के बाद कराए गए सीएसडीएस के सर्वेक्षण से पता चलता है कि तक़रीबन आठ प्रतिशत मुस्लिमों ने भाजपा या उसके सहयोगी दलों को वोट दिया है. यह आंकड़ा 2009 में भाजपा एवं सहयोगियों को मिले मुस्लिम वोटों से लगभग दोगुना है.

गुजरात का दूसरा पहलू: कमज़ोर और कुपोषित बच्चे, महिलाएं

लेकिन इस आंकड़े से इस नतीजे पर पहुँचने की ज़ल्दी न करें कि इस चुनाव में मुसलमान बड़ी संख्या में भाजपा के पक्ष में आए हैं.

मुस्लिम पहले भी भाजपा को तक़रीबन इसी अनुपात में वोट देते रहे हैं. 1998, 1999 और 2004 को लोकसभा चुनावों में भी तक़रीबन सात-सात प्रतिशत वोट भाजपा एवं सहयोगी दलों को मिले थे.

सीएसडीएस के सर्वेक्षण से स्पष्ट होता है कि इस चुनाव में भाजपा के विरोध में शायद ही कोई मामूली मुस्लिम ध्रुवीकरण हुआ होगा क्योंकि 2014 के चुनाव में भाजपा के मुस्लिम वोटों में थोड़ी बढ़ोतरी ही हुई है.

कांग्रेस को न नुकसान, न फ़ायदा

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पक्ष में मुस्लिम वोटों के ध्रुवीकरण के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं.

चुनाव बाद के सर्वेक्षण के अनुसार इस चुनाव में 38 प्रतिशत मुस्लिम वोट कांग्रेस एवं सहयोगी दलों को मिले हैं.

मोदी की पहल के पीछे पड़ोस का बाज़ार?

इस बार कांग्रेस को मिलने वाले मुस्लिमों वोटों में कोई ख़ास फर्क नहीं दिखता.

2009 लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस एवं सहयोगी दलों को 38 प्रतिशत मुस्लिम वोट मिले थे. पिछले कुछ लोकसभा चुनावों में तक़रीबन एक-तिहाई मुस्लिम वोट कांग्रेस को मिलते रहे हैं.

आम आदमी पार्टी को भी आम उम्मीदों के उलट मुस्लिम वोट के मामले में निराशा का ही सामना करना पड़ा. इसका एकमात्र अपवाद वाराणसी लोकसभा सीट है, जहाँ अरविंद केजरीवाल नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे थे. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में ठीकठाक मुस्लिम वोट मिले हैं.

क्षेत्रीय दलों की क़ीमत पर

Undefined
भाजपा की जीत में मुस्लिम वोटों का योगदान? 2

हालांकि कांग्रेस उतने मुस्लिम वोट पाने में सफल रही जितने उसे 2009 में मिले थे लेकिन पार्टी को हर जगह एक समान वोट नहीं मिले हैं.

मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड या हरियाणा जैसे राज्यों जहाँ कांग्रेस भाजपा से सीधे मुक़ाबले में थी, वहाँ कांग्रेस के पक्ष में मुस्लिम वोटों का ज़्यादा ध्रुवीकरण हुआ.

लेकिन उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्य जहाँ कांग्रेस भाजपा को चुनौती देने की स्थिति में नहीं थी वहाँ मुस्लिम वोट सपा, बसपा या राजद जैसी क्षेत्रीय पार्टियों को मिला.

कांग्रेस को सबसे ज़्यादा वोट आसाम में मिला लेकिन यहाँ भी एयूडीएफ़ जैसी पार्टी को अच्छी संख्या में मुस्लिम वोट मिले.

पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मुस्लिम वोट राज्य में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस को मिला. कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भी कोई ख़ास मुस्लिम वोट नहीं पा सकी.

नौजवानों के वोट

भाजपा को जो नए मुस्लिम वोट मिले हैं वो मूलतः उन क्षेत्रीय पार्टियों के वोट थे जिनका मुस्लिम जनाधार शायद खिसक गया है.

जिन क्षेत्रीय पार्टियों ने अपना मुस्लिम जनाधार गंवाया है उनमें प्रमुख हैं उत्तर प्रदेश में बसपा और बिहार में जद-यू.

क्या होगा जब चुनावी वादे पूरे नहीं होंगे

लेकिन यह भी असामान्य परिवर्तन नहीं है क्योंकि इन दोनों पार्टियों ने अन्य जातियों में भी अपना जनाधार खोया है.

क्षेत्रीय पार्टियों के मुस्लिम जनाधार के घटने से भारतीय जनता पार्टी को फ़ायदा हुआ.

मझोले और छोटे क़स्बों में रहने वाले मुस्लिम युवाओं (18 से 22 साल के) के एक वर्ग ने भाजपा को वोट दिया. लेकिन दूसरी कई जातियों के साथ भी यही हुआ क्योंकि विभिन्न क्षेत्रीय पार्टियों ने विभिन्न जातीय समुदायों में अपना जनाधार खोया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें