इन्दौर : कथित तौर पर अपनी सास से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पंढरीनाथ पुलिस थाना प्रभारी ने आज बताया कि सीपी शेखर नगर में रहने वाले गणेश सोनाने (32) ने कल अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने बताया कि मृतक के घर की दीवार पर कोयले से मराठी भाषा में लिखा था मैं सास से परेशान होकर जान दे रहा हूं. थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों के हवाले से बताया कि गणेश की पत्नी कुछ दिनों पहले घर छोड़कर मायके चली गई थी. इस कारण उसका अपनी सास से विवाद होता रहता था. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.