बोकारो: फौज में नौकरी मिलने की सूचना पर एक युवक अपने दोस्तों के साथ खुशी मनाने गया. कुछ घंटे के बाद उक्त युवक गंभीर रूप से जख्मी अवस्था में मिला. इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में युवक की मौत हो गयी.
यह घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र के बीएसएल एलएच की है. मृतक युवक बीएसएल एलएच, स्ट्रीट संख्या 09, आवास संख्या 146 निवासी सेवानिवृत्त एचएससीएल कर्मी पीएन सिंह का मंझला पुत्र नागमणि सिंह (21 वर्ष) था. नागमणि भारतीय थल सेना की परीक्षा में शामिल हुआ था. 24 मई को उसका ज्वाइनिंग लेटर आया था. फौज में नियोजन पत्र मिलने के बाद नागमणि से मोहल्ले के कुछ युवकों ने पार्टी की मांग की. नागमणि पार्टी देने पर सहमत हो गया.
युवक को अस्पताल में भरती कराया गया था : शाम को वह पार्टी देने को घर से निकला, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. आस-पड़ोस में खोजने पर वह मुहल्ला के बंद पड़े लकड़ाखंदा स्कूल में मिला. नागमणि घायल अवस्था में विद्यालय के दूसरे तल्ले पर बेहोश था. उसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे. तत्काल उसे बीजीएच में भरती कराया गया. यहां आइसीयू में इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने मुहल्ले के कुछ युवकों का नाम बताते हुए दावा किया कि पार्ट के बहाने कुछ युवकों ने नागमणि को मारपीट कर जख्मी कर दिया. नतीजतन उसकी मौत हो गयी. परिजन घटना की प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं.