दानापुर: थाना क्षेत्र के नासरीगंज पुलिस चौकी के पास मंगलवार की देर रात पिकअप वैन ने मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिया़ दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार रोहित कुमार व उसकी भाभी रानी गंभीर रूप से जख्मी हो गय़े जख्मी रोहित की मौत पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में गयी , जबकि भाभी रानी देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी़.
मृतक के पिता संतोष राय ने बताया कि मंगलवार की रात रोहित अपनी भाभी को मायकेमखदुमपुर, दीघा पहुंचने के लिए मोटरसाइकिल से ले जा रहा था़ इसी दौरान नासरीगंज पुलिस चौकी के पास पटना की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात पिकअप वैन ने उसकी मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. दुर्घटना में रोहित की मौत हो गयी, जबकि उसकी भाभी रानी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी़.
जख्मी रानी को पुलिस ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया है. रोहित हिंदुस्तान लीवर एजेंसी में काम करता था़ थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात पिकअप वैन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़.