कटिहारः कदवा थाना क्षेत्र के सनौली गांधीनगर निवासी एक विवाहिता को मंगलवार क ी रात इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था को देख उसे बेहतर इलाज के लिए उच्च स्वास्थ्य सेंटर रेफर कर दिया.
पुष्पा देवी की झुलसने से उसकी स्थिति गंभीर हो गयी थी जिसे परिजनों ने स्थानीय निजि क्लिीनिक में इलाज कराया, लेकिन उसकी गंभीर अवस्था को देख चिकित्सक ने उसे निजी क्लिनिक से सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह देते हुए उसे रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि महिला 80 प्रतिशत जल चुकी है उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना को लेकर स्थानीय थाना में झुलसी महिला के परिजनों के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है परिजनों ने बताया कि महिला खाना बनाने के क्र म में झुलस कर घायल हो गयी थी. फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी है.