मोतिहारीः कई माह के इंतजार के बाद रोहिणी नक्षत्र में पहली बारिश से लोगों के चेहरे खील उठे हैं़ रविवार से शुरू हुई मॉनसून की पहली फुहार से जहां आमजन जीवन को उमस भरी गरमी से राहत मिली है. वहीं, बगियों में लगे आम व लीची फलों के लिए बारिश की एक-एक बूंद अमृत बनकर पड़ी है. चढ़ते तापमान के प्रतिकूल असर से बगीचों में लगे फलों को हो रहे नुकसान के लिए यह बारिश वरदान साबित हुआ है़ तीन दिनों से हो रही बारिश से मुझाये किसानों के चेहरे खिल गये है़ं बारिश से गांव में खुशीयां लौट आयी है़ किसान अब खेत की ओर चल पड़े है़ और खरीफ खेती की तैयारी शुरू हो गयी है़ वहीं, इससे इतर बारिश से शहरों का हाल बुरा है़ पहले दिन हुई हल्की वर्षा शहरवासियों को खूब भायी, लेकिन सोमवार को हुई झमाझम पानी के बाद शहर की स्थिति नारकीय बन गयी है़ गली-मुहल्लों में जल-जमाव एवं बाजार व चौक-चौराहों पर कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गयी है. इससे नगर परिषद की तैयारियों की पोल खुल गयी है.
वर्षा से खरीफ खेती को लगे पंख
मूसलधार बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं और खरीफ खेती को पंख लग गये है़ भारी वर्षा से खेतों में जल जमाव हो गया है. इसके बस सूखने का इंतजार किसानो को है.एक-दो दिन में पानी सूखने के बाद किसान खरीफ खेती के लिए बिचड़े के लिए घान बीज गिराने की तैयारी में जुट जायेंगे. इसको लेकर कृषि विभाग ने भी तैयारी को तेज कर दिया है़ प्रखंडवार आयोजित शिविर में किसानों को प्रशिक्षित करने एवं खरीफ खेती के लिए उन्नत प्रभेद के बीज एवं उपादान उपलब्ध कराना शुरू कर दिया गया है़
पहली बारिश में खुली नप की पोल
मॉनसून की पहली बारिश में ही नगर परिषद (नप) के तैयारी की पोल खुल गयी है़ सफाई एवं जल निकासी के लिए वर्षा के पहले की गयी तैयारी को लेकर नप प्रशासन का दावा पुरी तरह फेल साबित हुआ है. रविवार की रात से शुरू हुई बारिश की फुहार से शहर के कई वार्ड में जल-जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है तो कही नाले के पानी सड़कों पर बहने लगे हैं़ और तो और शहर के बाजार एवं चौक-चौराहों पर कीचड़ से चलना दूभर हो गया है. शहर के मीना बाजार की मुख्य सड़कों पर कीचड़ से लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है़
इन मुहल्लों में है जल-जमाव की समस्या
शहर के कोलूहड़वा मुहल्ला, बनिया पट्टी, छतौनी एचएच-28, बलुआ गोलंबर, अगरवा मुहल्ला, आजाद नगर मुहल्ला, चांदमारी मुहल्ला, बेलबनवा मुहल्ल के मछुआटोली, राजेंद्र नगर मुहल्ला, मठीया जीरात, भवानी पुर जीरात आदि मुहल्लों के निचले इलाके में जल-जमाव की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है़ इसके अलावे गायत्री नगर मुहल्ले के कुछ क्षेत्रों में जल निकासी के लिए नाला की व्यवस्था नहीं होने से इन जगहों पर जल-जमाव की यह समस्या पखवाड़े तक ऐसे ही बनी रहने की उम्मीद है़
अरेराज प्रतिनिधि के अनुसार, वर्षा से जहां किसान खुश है वहीं अरेराज नरक में तब्दील हो गया है. मुख्य चौक से मंदिर तक लबालब कीचड़ से पथ भर गया है. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के मुख्य गेट पर भी जल जमाव हो गया है.