दोनेस्क (यूक्रेन):यूक्रेन ने मंगलवार को कहा कि उसने रूसी समर्थक अलगाववादी बंदूकधारियों के साथ भीषण गोलीबारी और उनके हवाई हमलों के एक दिन बाद पूर्वी शहर दोनेस्क में हवाईअड्डे पर फिर से कब्जा कर लिया है. हमलों में दर्जनों लोगों की मौत हो गयी. आवाजाही का मुख्य केंद्र माने जानेवाले हवाईअड्डे को लेकर लड़ाई सोमवार को शुरू हुई थी.
इससे पहले नवनियुक्त राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाने का संकल्प लिया था. गृह मंत्री आर्सेन अवाकोव ने एक बयान में कहा, ‘हवाईअड्डा हमारे पूरी तरह नियंत्रण में है. दुश्मन को भारी नुकसान हुआ है. हमें कुछ नुकसान नहीं हुआ.’ हालांकि, उन्होंने कहा कि सेना हवाईअड्डे पर अपना अभियान चला रही है. दोनेस्क के मेयर ओलेकसेंद्र लुकयानचेनको ने संवाददाताओं से कहा कि दो नागरिकों और 38 लड़ाकों की मौत हो गयी. वहीं, विद्रोहियों ने कहा कि मृतकों की संख्या अधिक हो सकती है. मॉस्को में रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने सभी पक्षों से हिंसा रोकने की अपील की.