फारबिसगंजः प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड संख्या दो में पुराने भूमि विवाद के कारण दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष के चार व दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल सुधीर कुमार साह, शिव प्रकाश साह, रूपा देवी, नारायण साह, सुनीता देवी, कफील खां आदि का इलाज कराया गया. इस संदर्भ में दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नारायण साह पिता ओम प्रकाश साह के आवेदन पर प्राथमिक संख्या 233/14 दर्ज की गयी है. इसमें शिव प्रकाश साह, सुधीर साह, राजकुमार साह को आरोपी बनाते हुए हा गया है कि जब वे अपने जमीन पर टट्टी लगा रहे थे तो आरोपियों ने गाली गलौज किया. मना करने पर मारपीट कर घायल कर दिया. वहीं दूसरे पक्ष के सुधीर कुमार साहा पिता शिव प्रकाश के आवेदन पर भी कांड संख्या 234/14 दर्ज किया गया है.
इसमें ओम प्रकाश साह, नारायण उर्फ भिखारी साह, राजेश साह, शनि कुमार, मनीष कुमार, मिंटू कुमार, गुलाम रसूल, रहीम मियां, कफिल खां को आरोपी बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनका पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा था. इसके निष्पादन के लिए थानाध्यक्ष ने 28 मई तक का समय दिया था कि कोई कागज लाकर दो, अन्यथा 29 मई को कार्रवाई की जायेगी. पर समय से पूर्व ही आरोपी 20 से 25 की संख्या में आकर घर उजाड़ने लगे. मना करने पर मारपीट कर घायल करते हुए 20 हजार रुपये नकद सहित जेवर-जेवरात लूट लिया.
इधर पुलिस ने एक पक्ष के सुधीर कुमार साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के मरीचगांव टोला हटगांव में दो पक्षों के बीच भूमि विवाद में हुई मारपीट में एक व्यक्ति घायल हो गया. मामला को लेकर पीड़िता शबनम आरा, पति मो तौहीद आलम ने पलासी थाना में कांड संख्या 101/14 दर्ज करवाया है. इसमें मो जुबैर आलम, मो शोएब, मो शौकत, मो लियाकत, मो रफाकत, मो शादान, मो फैजान को नामजद बनाते हुए आरोप लगाया है कि जमीन के सीमा पर टट्टी लगाने को लेकर ये लोग मारपीट करने लगे. इसमें पति मो तौहीद आलम घायल हो गये. घायल का उपचार पीएचसी पलासी में करवाया गया.