22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल एलिमिनेटर : कल मुंबई इंडियंस की भिडंत चेन्नई सुपरकिंग्स से

मुंबई : पिछले मैच में रोमांचक जीत से प्ले ऑफ का स्थान सुनिश्चित करने वाली गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस कल यहां होने वाले आइपीएल सात के एलिमिनेटर मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ने को तैयार है. रविवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ असंभव लक्ष्य का पीछा करके बेहतर नेट रन रेट […]

मुंबई : पिछले मैच में रोमांचक जीत से प्ले ऑफ का स्थान सुनिश्चित करने वाली गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस कल यहां होने वाले आइपीएल सात के एलिमिनेटर मुकाबले में दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ने को तैयार है.

रविवार को राजस्थान रायल्स के खिलाफ असंभव लक्ष्य का पीछा करके बेहतर नेट रन रेट के हिसाब से प्ले ऑफ का स्थान हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस इसी लय और जज्बे को जारी रखने के लिये बेताब होगी, हालांकि उन्हें इसके लिये ब्रैबोर्न स्टेडियम में बेहतरीन फार्म में चल रही टीम की मुश्किल चुनौती से निपटना होगा.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने दबाव भरे हालात के बावजूद 44 गेंद में 95 रन की धुंआधार पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को अकेले दम पर आइपीएल के प्ले में पहुंचाया. मेजबान टीम ने इस उच्च स्कोर वाले रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रायल्स को पांच विकेट से पराजित किया था. मुंबई इंडियंस ने 190 रन का लक्ष्य को महज 14.4 ओवर में हासिल कर प्ले ऑफ में जगह बनाने में सफलता हासिल की.

पिछले सत्र की विजेता ने हालांकि इस सत्र में अच्छी वापसी की क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात में पहले चरण में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को लगातार पांच शिकस्त झेलनी पडी थी. ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस ने पारी का आगाज करने की चिंता को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल हस्सी और वेस्टइंडीज के लेंडिल सिमन्स की जोडी सफल रही है. सिमन्स आइपीएल सात में शतक जड़ने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं.

अम्बाती रायुडू और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी लय में हैं और मध्यक्रम एंडरसन और वेस्टइंडीज के आल राउंडर किरोन पोलार्ड की मौजूदगी से मजबूत है. मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण हालांकि लसिथ मलिंगा की अनुपस्थिति में कमजोर दिखता है जो इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. प्रवीण कुमार को चोटिल जहीर खान की जगह टीम में शामिल किया गया, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उत्तर प्रदेश का यह तेज गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस महत्वपूर्ण मैच में खेलेगा या नहीं.

कर्नाटक के युवा लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल की मौजूदगी से गेंदबाजी में आफ स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मदद मिली है. वहीं चेन्नई की टीम ने लगातार तीन मैचों में मिली शिकस्त की लय शनिवार को रायल चैलेंजर्स के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत से तोडी. महेंद्र सिंह धौनी के खिलाडियों ने इस साल मुंबई के खिलाफ दोनों लीग मुकाबले जीते हैं और वे एक बार फिर इसके खिलाफ जीत दर्ज कर फाइनल का रुख करने के लिये बेताब होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें