औरंगाबाद (कोर्ट) : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी की एक शाखा दाउदनगर में भी खोली जायेगी. इसकी जानकारी रेडक्रॉस सोसाइटी के नये चेयरमैन पुष्कर अग्रवाल ने सोमवार को कार्यभार लेने के बाद दी. उन्होंने कहा कि पूर्व चेयरमैन संजय सिंह का कार्यकाल काफी बेहतर रहा है. उनके द्वारा जो भी कार्य अधूरा रह गया है, उसे पूरा करने की कोशिश की जायेगी. फिलहाल सोसाइटी के नये कार्यकारिणी का गठन हुआ है, अभी यह देखा जा रहा है कि जनहित के लिए क्या-क्या किया जा सकता है.
नये पदाधिकारियों व सदस्यों के साथ बैठक की जायेगी. बैठक में प्रस्ताव लिये जायेंगे, बेहतर प्रस्ताव को पारित करने की पहली प्राथमिकता होगी. इस दौरान अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग की भी अपेक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी की एकजुटता से ही रेडक्रॉस सोसाइटी के उद्देश्यों को पूरा किया जा सकता है.
दाउदनगर में रेडक्रॉस की एक शाखा खोलने के लिए वहां के सदस्यों से संपर्क किया जा रहा है. वहां एक जून को एक बैठक आयोजित की गयी है, जिसमें रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अभिजीत सिन्हा भी उपस्थित रहेंगे. उम्मीद है जगह चह्न्ति करने के बाद जल्द ही शाखा खोल दी जायेगी. सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सोसाइटी द्वारा जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे निभाने की भरपूर कोशिश की जायेगी.
रेडक्रॉस सोसाइटी का जो उद्देश्य है, उसे पूरा करना हमारी उत्तरदायित्व होगी. चेयरमैन के नेतृत्व में कार्यो का विस्तार किया जायेगा. सोसाइटी के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से सहायता अपेक्षित है. सभी की एकजुटता से ही जनहित की सेवा की जा सकती है. इस मौके पर जूनियर रेडक्रॉस के सचिव डॉ निरंजय, सुरेश प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.