पलामू : लोगों को दामाद के आने का है इंतजार
रांची/मेदिनीनगर : बेटी ने बुलाया था, पर अस्वस्थ थी. नहीं जा सकी. अभी दामाद व्यस्त हैं, उम्मीद है कि जब व्यस्तता थोड़ी कम होगी, तो वह पलामू जरूर आयेंगे. वह जब पलामू आयेंगे, तो उनसे यह कहूंगी कि पलामू पर भी थोड़ा ध्यान रखिये. यह कहना है भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह की सास समुंद्री देवी का.
श्रीमती देवी बेलवाटिका स्थित आवास पर दिन भर टीवी देख रही थीं. जब राजनाथ सिंह का चेहरा टीवी स्क्रीन पर आता था, तो समुंद्री देवी के चेहरे पर चमक आ जाती थी. वह कहती हैं कि जाना था, पर शरीर अब साथ नहीं देता, उम्र अधिक हो गयी. हमारे दामाद अच्छे इनसान हैं. वह हरेक के बारे में सोचते हैं. इस बार देश को नरेंद्र मोदी जैसे सक्षम नेतृत्व वाला प्रधानमंत्री मिला है.
इससे अब देश का भला होगा. आज सुबह ही उनकी दामाद से बात हुई है. यहीं से आशीर्वाद दिया है कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसमें आप सफल रहे. राजनाथ सिंह के साले अशोक सिंह उर्फ ददन सिंह की पत्नी गायत्री देवी और उनकी पुत्री प्रियंका सिंह घर पर थीं, जबकि वो खुद शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने दिल्ली गये हैं.