पुरी : रेत से कलाकृतियां बनाने वाले प्रसिद्ध कलाकार सुदर्शन पटनायक ने आज भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओडिशा में पुरी तट पर रेत की मूर्तियां बनाईं. इसका संदेश था ‘‘शांति को एक मौका मिलना चाहिए.’’मोदी के न्योते पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आएंगे.
सुदर्शन पटनायक ने कहा, ‘‘मैं मोदीजी को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को न्योता देने की उनकी अच्छी पहल के लिए बधाई दूंगा. हमें उम्मीद करनी चाहिए कि यह दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध का निर्माण करेगा.’’ पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार की उम्मीद जताते हुए सुदर्शन ने दोनों नेताओं की पांच फुट उंची प्रतिमा का निर्माण किया है. उसके साथ दोनों देशों का राष्ट्रध्वज भी है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार ने कहा कि उन्होंने तकरीबन छह टन रेत का इस्तेमाल इसके लिए किया है. इसमें कुछ रंगीन रेत का इस्तेमाल भी शामिल है और इस काम को पूरा करने में करीब 4 घंटे का वक्त लगा.