जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड कॉलेजों में नये सत्र के नामांकन के लिए सोमवार से प्रोस्पेक्टस की बिक्री आरंभ हो रही है. साथ ही सोमवार को ही विश्वविद्यालय की वित्त समिति नये सत्र से बीएड पाठय़क्रम की फीस में वृद्धि पर प्रस्ताव लायेगी व इस पर विचार किया जायेगा. इसके बाद फीस वृद्धि का प्रस्ताव स्वीकृति के लिए विश्वविद्यालय की सिंडिकेट में लाया जायेगा. सिंडिकेट की स्वीकृति मिलने पर नये फीस स्ट्रक्चर की घोषणा की जायेगी.
विश्वविद्यालय सूत्रों के मुताबिक फीस में 15 से 20 प्रतिशत तक की वृद्धि होने की संभावना है. यदि 20 प्रतिशत वृद्धि होती है, तो सामान्य व ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए फीस में करीब 5,600 और एससी-एसटी उम्मीदवारों के लिए फीस में लगभग 4,800 रुपये तक की वृद्धि हो सकती है.
विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार चूंकि बीएड स्व वित्त पोषित (सेल्फ फाइनांसिंग) कोर्स है. इसलिए शिक्षकों के वेतन से लेकर कंटीजेंसी व विकास आदि मद में खर्च इससे प्राप्त आय से ही करना पड़ता है. इसमें राज्य सरकार, यूजीसी या किसी भी एजेंसी से किसी प्रकार का आर्थिक अनुदान प्राप्त नहीं होता है. अत: बेहतर व गुणवत्तापूर्ण शिक्षक प्रशिक्षण (पढ़ाई) के लिए फीस वृद्धि का निर्णय लिया गया है.