19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात स्टेशनों पर लगेंगे सुरक्षा उपकरण

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे के सात स्टेशनों को सुरक्षा संबंधी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जायेगा. इसके लिए मुजफ्फरपुर समेत समस्तीपुर, पटना, राजेंद्र नगर, मुगलसराय, धनबाद व रक्सौल स्टेशन का चयन किया गया है. इन स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बैग स्कैनर, मेटल डिटेक्टर, वैकिल सर्विलांस सिस्टम, एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा उपकरण लगाये जायेंग़े […]

मुजफ्फरपुर: पूर्व मध्य रेलवे के सात स्टेशनों को सुरक्षा संबंधी अत्याधुनिक उपकरणों से लैस किया जायेगा. इसके लिए मुजफ्फरपुर समेत समस्तीपुर, पटना, राजेंद्र नगर, मुगलसराय, धनबाद व रक्सौल स्टेशन का चयन किया गया है. इन स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बैग स्कैनर, मेटल डिटेक्टर, वैकिल सर्विलांस सिस्टम, एक्सप्लोसिव वेपर डिटेक्टर सहित अन्य सुरक्षा उपकरण लगाये जायेंग़े

इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने सातों जंकशनों के लिए 14. 78 करोड़ रुपये आवंटित किया है़ पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य सूचना जन संपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि रेलवे स्टेशनों व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया़ है. इसके लिए 30 सितंबर, 2013 को निविदा आमंत्रित की गयी थी़ 18 फरवरी, 2014 को इसका फिनांशियल बीड निकाला गया़ जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होगा.

रेल अपराध पर नकेल कसेगी क्यूआरटी की टीम : रेल अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से रेल एडीजी के निर्देश पर क्विक इनवेस्टिगेशन टीम (क्यूआइटी) का गठन किया जायेगा, जिसकी मुख्य स्टेशनों पर तैनात होगी़ प्रत्येक टीम के पास इंटरनेट कनेक्शन युक्त लैपटॉप के साथ अत्याधुनिक मोबाइल भी होगा़ रेलवे हेल्प लाइन नंबर अथवा अन्य स्नेतों से जानकारी मिलने पर टीम क्यूआरटी की टीम को सतर्क कर दिया जायेगा़ अगले जंकशन पर ही यह टीम घटनास्थल के लिए निकल जायेगी. पीड़ित का प्राथमिक उपचार से लेकर अपराधियों की शिनाख्त तक यह टीम काम करेगी़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें