नयी दिल्ली : भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शामिल होने के लिए आने वाले हैं. तीन दिनों तक असमंजस की स्थिति रहने के बाद नवाज ने आखिरकार निमंत्रण स्वीकार कर ही लिया.
शरीफ के साथ उनके विदेश और रक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज, स्पेशल असिस्टेंट तारिक फातमी और विदेश सचिव ऐतजाज चौधरी आदि होंगे. शरीफ को भारत आने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. नवाज की पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पाक अधिकृत पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ जो शरीफ के भाई भी हैं, ने पाक के आर्मी चीफ रहील शरीफ से शुक्रवार रात लाहौर में आर्मी के गेस्ट हाउस में जाकर मुलाकात की थी.
आधे घंटे तक चली बैठक में उन्होंने नवाज को भारत जाने देने की जरूरत समझायी, तब जाकर आर्मी चीफ ने इस दौरे को अपनी सहमति दी. सूत्रों का कहना है कि नवाज को जिस तरह इस दौरे के लिए अपने आर्मी चीफ को मनाना पड़ा है, उससे उनकी सीमाएं और मजबूरियां जाहिर हैं.