21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टॉक में नौ सौ ग्राम व जांच में मिला दो क्विंटल चावल

सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पौष्टिक एमडीएम उपलब्ध कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है. शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सैनी टोला का कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने निरीक्षण किया. जिसमें स्कूल में नियुक्त दस में से दो शिक्षक मनोज कुमार व शिखा कुमारी अनुपस्थित […]

सिमरी बख्तियारपुर : प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व पौष्टिक एमडीएम उपलब्ध कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है. शनिवार को नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय सैनी टोला का कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने निरीक्षण किया. जिसमें स्कूल में नियुक्त दस में से दो शिक्षक मनोज कुमार व शिखा कुमारी अनुपस्थित पायी गयी.

वहीं मध्याह्न् भोजन पंजी में स्टॉक नौ सौ ग्राम दिखाया गया था, जबकि विद्यालय में दो क्विंटल चावल पाया गया. इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन ठाकुर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैंने नहीं देखा कि ड्रम में चावल है या नहीं. प्रधानाध्यापिका ने अवकाश ले रखा है. मुङो कोई जानकारी नहीं है. रसोइया रजिस्टर पंजी की जांच में भी अनियमितता का मामला मिला. पंजी में 15 से 24 मई तक रसोईयों का हस्ताक्षर नहीं था.

रसोईया रूबी देवी, मनोरमा देवी, राजू,शीला देवी ने बताया कि बीच-बीच में मध्याह्न् भोजन बंद रहता है, जबकि रजिस्टर में मध्याह्न् भोजन का चलना दर्शाया जाता है. कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने बताया कि चावल को जब्त किया गया है. पार्षद व शिक्षा समिति के अध्यक्ष कलावती देवी ने बताया कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा बड़े पैमाने एमडीएम में अनियमितता बरती जा रही है. शिक्षक भी कभी कभार आकर खानापूर्ति कर देते हैं. बच्चों की शिक्षा अधर में लटकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें