पुरियारा-बांदु गांव के बीच घटी दुर्घटना
नीमडीह : थाना क्षेत्र के हड़रू-पाथरडीह गांव निवासी धान व्यापारी गणोश मंडल (26 वर्ष) अपने बाइक संख्या जेएच 05ए- 2889 से धान खरीदने के लिए बांदु गांव की तरफ जा रहे थे. इसी क्रम में पुरियारा-बांदु गांव के बीच अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में लिया. जिससे घटनास्थल पर ही गणोश मंडल की मौत हो गयी.
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना के बाद सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े बारह बजे तक नीमडीह-ङिामड़ी सड़क को जाम कर दिया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाकर सड़क जाम को हटाया. ग्रामीणों का आरोप है कि इस क्षेत्र में आनंद जालान व कार्तिक महतो की डंपर चलती है तथा चालक काफी तेज गति से वाहन चलाता है. इसके कारण ही दुर्घटना हुई.
इस संबंध में नीमडीह थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लोगों के डंपर की छानबीन किया जा रहा है. सच्चई सामने आने पर वाहन मालिकों द्वारा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेज दिया है.