कुडू (लोहरदगा) : प्रखंड परिसर के समीप पिछले छह वर्षो से निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है. भवन निर्माण कार्य अधर में लटकने का मूल कारण आवंटन नहीं मिलना बताया जा रहा है. अधूरे पड़े भवन में पूर्ण कराने के लिए मंत्री, टीवीएनएल के अध्यक्ष से लेकर जिले के तीन उपायुक्तों ने पहल की.
मामला ठंडे बस्ते में चला गया. भवन निर्माण कार्य अपूर्ण रहने से कुडू समेत कई प्रखंडों के मरीजों को मिलने वाली सुविधा नहीं मिली. भवन एवं सुविधा के अभाव में मरीजों को रांची रिम्स, मांडर मिशन स्कूल, लोहरदगा सदर अस्पताल जाना पड़ रहा है.