देवघर: बंपास टाउन अंतर्गत विवाह भवन बैजू वाटिका में गुरुवार शाम अचानक भीषण आग लग गयी. घटना में उक्त विवाह भवन का पंडाल जल कर राख हो गया. मैनेजर बबलू गुप्ता का दावा है कि लाखों का पंडाल जल गया. बगल के बैद्यनाथ गार्डेन के पंडाल में भी आग पकड़ने लगा था किंतु पानी डाल कर बचा लिया गया. बैजू वाटिका में आग की लपटें इतनी भीषण थी कि बगल के सुबोध वर्णवाल के घर की खिड़की आदि भी जल गया.
हादसा देख घर की मालकिन भी बेहोश हो गयी थी. बैजू वाटिका में कैसे आग लगी, इसके कारणों की जानकारी नहीं मिल रही है. आग की तेज लपटें थी. स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से आग को बुझाने का प्रयास किया.
काबू नहीं पा सके तब अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. मौके पर दमकल के साथ अग्निशमन विभाग के कर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया. इस बाबत दमकल चालक सह अग्निशमन विभाग के कर्मी फूलन सिंह ने बताया कि क्षति का आकलन नहीं हो सका है. वहीं आग लगने के कारणों की भी जानकारी नहीं दी गयी है.