देवघर: एसपी राकेश बंसल ने कार्य में लापरवाही पाकर जिले भर के विभिन्न थानों के 38 पुलिस अधिकारियों के वेतन पर रोक लगा दी है. इन पुलिस अधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगायी गयी है.
वेतन में रोक लगने वाले पुलिस अधिकारियों में कई इस जिले से बदल कर अन्यत्र जिले भी चले गये हैं. सूत्रों के अनुसार इस संबंध में पुलिस कार्यालय से निर्गत पत्र में जिक्र है कि अनुसंधान के दौरान केस की डायरी पूर्ण है. बावजूद अब तक इन पुलिस अधिकारियों ने कांडों में अंतिम प्रपत्र न्यायालय में समर्पित नहीं किया है.
ऐसे में नगर थाने के एएसआइ विजय कुमार मंडल, वीरेंद्र कुमार पांडेय, अयोध्या तिवारी, अमृत लाल शर्मा, भोला यादव, अरविंद कुमार, श्री राम, नरेंद्र कुमार व एसआइ देवेंद्र पासवान समेत अन्य थाने के पुलिस अधिकारी के वेतन पर रोक लगाने का आदेश निर्गत हुआ है. बताया जाता है कि एएसआइ श्री राम व नरेंद्र कुमार बदल कर दूसरे जिले चले गये हैं. वहीं एएसआइ अरविंद कुमार फिलहाल पुलिस लाइन में कार्यरत हैं.